एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

प्रयागराज : चार विषयों के प्रवक्ता का परिणाम घोषित

0 comments
प्रयागराज : चार विषयों के प्रवक्ता का परिणाम घोषित

हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराज | लोक सेवा आयोग ने राजकीय इंटर कॉलेजों में चार विषयों के प्रवक्ता पद का परिणाम बुधवार को घोषित कर दिया। मनोविज्ञान के आठ पदों के लिए रागिनी आलोक, शिवानी मिश्रा, योगिता राय, स्मृति सिंह, शिखा राय, सुप्रिया द्विवेदी, नीतू चौधरी, कुसुम सिंह यादव को चयनित किया गया है। प्रवक्ता समाजशास्त्र के सात पदों पर विजय लक्ष्मी शर्मा, नलिनी, अर्चना मिश्रा, संगीता विश्वकर्मा, अनुराधा, संगीता राय, गीता वर्मा को सफल किया गया है। प्रवक्ता भौतिक विज्ञान के नौ पदों का परिणाम भी घोषित कर दिया गया है। इस विषय में सत्यकाम तोमर, बारीष कुमार द्विवेदी, राजेश कुमार शुक्ल, अनिल कुमार पांडेय, वीर बहादुर, अजय प्रकाश मौर्य, अरूण कुमार, विवेक कुमार एवं सर्वजीत वर्मा चयनित हुए हैं। प्रवक्ता रसायन विज्ञान के 13 पदों के लिए प्रीति दीक्षित, सीमा अग्रवाल, कविता, रीतिका श्रीवास्तव, स्नेहा झा, आयुषी तिवारी, श्वेता त्रिखा, प्रतिभा राय, अंजना वार्मा, प्राची दुबे, संध्या सिंह, वागीशा यादव, पूनम सिंह चयनित हुई हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।