महराजगंज ( एसएनबी ) । स्थानीय बीआरसी परिषद स्थित शिक्षक भवन पर उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ का त्रैवार्षिक अधिवेशन एवं जिला संघ का चयन मण्डलीय अध्यक्ष केशरिन्द्र राय की देख रेख में हुआ । इस दौरान डा . त्रिभुवन नारायण गोपाल संघ के जिलाध्यक्ष चयनित किये गये जबकि उपेन्द्र पाण्डेय महामंत्री चयनित किये गये । यह जानकारी जिलाध्यक्ष ने स्वंय दी । जिलाध्यक्ष श्री गोपाल ने बताया कि वे हमेशा शिक्षकों की लडाई लडते रहे है और आगे भी लडते रहेंगे । उन्होंने मण्डलीय अध्यक्ष द्वारा शांति पूर्वक चुनाव सम्पन्न कराने के लिए उनके प्रति अभार व्यक्त किया । उन्होंने बताया की संघ के त्रैवार्षिक अधिवेशन व चुनाव में अखिलेश सिंह कोषाध्यक्ष , दिनेश चन्द्र विश्वकर्मा जिलामंत्री , पूनम मिश्रा उपाध्यक्ष ( महिला ) , राम आशिष पटेल , विद्यासागर पटेल , विनोद गौतम , रविन्द्र शर्मा व डाक्टर प्रभुनाथ गुप्ता उपाध्यक्ष चुने गये जबकि राम चरन उपाध्यक्ष ( सु . ) चुने गये । इसी क्रम में प्रमोद कुमार पटेल , दिनेश सिंह , अजय पटेल , विदेशी सिंह , दिनेश यादव , पूनम रानी व कैलाश कुमार संयुक्त मंत्री चुने गये । अच्युतानन्द पटेल प्रचार मंत्री , राजेश मणि आय व्यय निरीक्षक व संजय यादव लेखाकार चुने गये ।
UPPSS : विद्यालयों के मर्जर /विलय के खिलाफ उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक
संघ ने दिया एक दिवसीय धरना
-
*UPPSS : विद्यालयों के मर्जर /विलय के खिलाफ उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक
संघ ने दिया एक दिवसीय धरना*
*महराजगंज । पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उत्त...