एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

महराजगंज : डा0 त्रिभुवन शिक्षक संघ के अध्यक्ष और उपेन्द्र पाण्डेय महामंत्री चयनित, उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ का त्रैवार्षिक अधिवेशन एवं जिला संघ का चयन मण्डलीय अध्यक्ष केशरिन्द्र राय की देख रेख में हुआ सम्पन्न

0 comments
महराजगंज : डा0 त्रिभुवन शिक्षक संघ के अध्यक्ष और उपेन्द्र पाण्डेय महामंत्री चयनित, उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ का त्रैवार्षिक अधिवेशन एवं जिला संघ का चयन मण्डलीय अध्यक्ष केशरिन्द्र राय की देख रेख में हुआ सम्पन्न

महराजगंज ( एसएनबी ) । स्थानीय बीआरसी परिषद स्थित शिक्षक भवन पर उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ का त्रैवार्षिक अधिवेशन एवं जिला संघ का चयन मण्डलीय अध्यक्ष केशरिन्द्र राय की देख रेख में हुआ । इस दौरान डा . त्रिभुवन नारायण गोपाल संघ के जिलाध्यक्ष चयनित किये गये जबकि उपेन्द्र पाण्डेय महामंत्री चयनित किये गये । यह जानकारी जिलाध्यक्ष ने स्वंय दी । जिलाध्यक्ष श्री गोपाल ने बताया कि वे हमेशा शिक्षकों की लडाई लडते रहे है और आगे भी लडते रहेंगे । उन्होंने मण्डलीय अध्यक्ष द्वारा शांति पूर्वक चुनाव सम्पन्न कराने के लिए उनके प्रति अभार व्यक्त किया । उन्होंने बताया की संघ के त्रैवार्षिक अधिवेशन व चुनाव में अखिलेश सिंह कोषाध्यक्ष , दिनेश चन्द्र विश्वकर्मा जिलामंत्री , पूनम मिश्रा उपाध्यक्ष ( महिला ) , राम आशिष पटेल , विद्यासागर पटेल , विनोद गौतम , रविन्द्र शर्मा व डाक्टर प्रभुनाथ गुप्ता उपाध्यक्ष चुने गये जबकि राम चरन उपाध्यक्ष ( सु . ) चुने गये । इसी क्रम में प्रमोद कुमार पटेल , दिनेश सिंह , अजय पटेल , विदेशी सिंह , दिनेश यादव , पूनम रानी व कैलाश कुमार संयुक्त मंत्री चुने गये । अच्युतानन्द पटेल प्रचार मंत्री , राजेश मणि आय व्यय निरीक्षक व संजय यादव लेखाकार चुने गये ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।