एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

एटा : डीएलएड का पेपर लीक, शिक्षा विभाग में मची खलबली, चेकिंग को टीम पहुंची कॉलेज

0 comments
एटा : डीएलएड का पेपर लीक, शिक्षा विभाग में मची खलबली, चेकिंग को टीम पहुंची कॉलेज

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, एटा एटा में डीएलएड द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा के दौरान शुक्रवार को प्रयागराज में पेपर लीक हो गया। वहां से पेपर वाट्सएप के द्वारा एटा तक पहुंच गया। पेपर लीक होते ही शिक्षा विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। अधिकारी महारानी लक्ष्मीबाई गर्ल्स इंटर कॉलेज पहुंच गए। यहां मामले की पड़ताल की गई। इस दौरान कुछ छात्र अपने प्रवेश पत्र पर प्रश्नों के आंसर लिख लाए थे। इन्हें शिक्षकों ने छात्रों के कक्षाओं में प्रवेश से पहले मिटवा दिया।एटा में 20 केंद्रों पर डीएलएड द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा में एटा और कासगंज के करीब सात हजार से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं। शुक्रवार को गणित की परीक्षा 12 से थी, यह पर्चा परीक्षार्थियों के पास 11.30 बजे पहुंच गया। वहीं दो बजे से सामाजिक विज्ञान की परीक्षा थी। इसका प्रश्नपत्र भी प्रशिक्षुओं को 1.30 बजे से पहले मिल गया।  
छात्रों ने बताया कि वार्ष्णेय कालेज के मैदान में एक युवक दो-दो हजार रुपये में इसे बेच रहा था। छात्रों ने बताया कि सामाजिक विज्ञान के लघु उत्तरीय में आग्नेय शैल, हमारे मौलिक कर्तव्य से जुड़े सवाल थे, यही सवाल परीक्षा कक्ष में मिले प्रश्नपत्र में भी थे। गणित में पूछे गए प्रश्न भी वायरल हुए प्रश्नपत्र से मिल रहे थे।  दूसरी पाली में पेपर से पहले जीटी रोड स्थित महारानी लक्ष्मीबाई गर्ल्स इंटर कॉलेज के बाहर छात्रों की जमा भीड़ में पेपर आउट होने की चर्चा आम हुई तो डायट प्राचार्य जितेंद्र कुमार व अन्य अधिकारी कालेज पहुंच ए।परीक्षा आरंभ से पहले छात्रों की तलाशी ली गई। इस दौरान करीब आठ छात्र ऐसे मिले जिनके प्रवेश पत्र पर प्रश्नों के आंसर पेंसिल से लिखे हुए थे। शिक्षकों ने छात्रों से उन्हें मिटवाया उसके बाद कक्षा में प्रवेश दिया गया। 

एटा में डीएलएड का पेपर किसी केंद्र से आउट नहीं हुआ है। प्रयागराज से पेपर लीक होने की सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी द्वारा कोई जानकारी नहीं दी गई है। वहीं पेपर खोलने से लेकर परीक्षा कैमरे की निगरारी में होती है। परीक्षा में पेपर के कई सेट होते हैं, जरूरी नहीं कि जो पेपर प्रयागराज में आउट हुआ हो वह यहां भी आया हो। जितेंद्र कुमार, प्राचार्य डायट

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।