एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

प्रयागराज : प्रदेश के दो करोड़ से अधिक बच्चों को मिलेंगे फ्री बैग

0 comments
प्रयागराज : प्रदेश के दो करोड़ से अधिक बच्चों को मिलेंगे फ्री बैग

प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता प्रदेशभर के 1,13,289 परिषदीय प्राथमिक और 45,625 उच्च प्राथमिक स्कूलों समेत राजकीय, सहायता प्राप्त और समाज कल्याण स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक के दो करोड़ से अधिक बच्चों को मुफ्त बैग बांटा जाएगा।विकास खंड स्तर पर दो फरवरी तक बैग पहुंचने हैं। प्रयागराज में पांच लाख के आसपास बच्चों को बैग मिलेंगे।बेसिक शिक्षा निदेशक डॉ. सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह ने 12 नवंबर को सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को जिलेवार चयनित कंपनियों के नाम भेजे हैं। प्रयागराज, कौशाम्बी व प्रतापगढ़ समेत 32 जिलों में खादिम से बैग सप्लाई होंगे। तीन अन्य कंपनियां भी चुनी गई हैं। दो साइज के बैग की कीमत 178 (177.99) रुपये है। क्रय आदेश 13 नवंबर तक जारी करना था।

आपूर्ति में देरी पर भुगतान में होगी कटौती

विलंब से आपूर्ति की दशा में कंपनियों के भुगतान में से कटौती की जाएगी। 2 फरवरी 2021 के एक सप्ताह बाद आपूर्ति पर एक प्रतिशत, दो सप्ताह पर दो फीसदी, तीन सप्ताह की देरी पर 3 प्रतिशत और एक महीने देर होने पर 5 फीसदी कटौती की जाएगी।

बैग की प्रयोगशाला में जांच भी कराई जाएगी

बच्चों को बांटे जाने वाले स्कूल बैग की प्रयोगशाला से जांच भी कराई जाएगी ताकि गुणवत्ता से समझौता न होने पाए। जिलों में डीएम एक समिति गठित करेंगे जो विकास खंड और नगर क्षेत्र में दोनों साइज के तीन-तीन बैग सैंपल लेंगे, जिसकी जांच राजकीय प्रयोगशाला में कराएंगे। एक सेट बैग बीएसए दफ्तर में रखा जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।