एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

सोनभद्र : महिला सशक्तिकरण (मिशन शक्ति) पर राष्ट्रीय बेविनार संपन्न

1 comments

सोनभद्र : महिला सशक्तिकरण (मिशन शक्ति) पर राष्ट्रीय बेविनार संपन्न

(उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ गुजरात पश्चिम बंगाल तमिलनाडु उत्तराखंड बिहार आदि राज्यों से  प्राथमिक माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा  के विद्वानों ने किया प्रतिभाग)

नारी की सुरक्षा नारी का सम्मान और नारी के स्वावलंबन पर केंद्रित राष्ट्रीय वेबीनार मिशन शक्ति संपन्न हुआ जिसका आयोजन डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह ब्लॉक की स्काउट शिक्षक नगवा, बेसिक शिक्षा परिषद सोनभद्र द्वारा महादेवी वर्मा साहित्य शोध संस्थान  सोनभद्र उत्तर प्रदेश के बैनर तले किया गया, वेबीनार की अध्यक्षता डॉ बीना सिंह एसोसिएट प्रोफेसर जीडी बिनानी पीजी कॉलेज मिर्जापुर द्वारा किया गया. प्रमुख वक्तागणों में डॉक्टर पी. सरस्वती एसोसिएट प्रोफेसर यूनिवर्सिटी आफ मद्रास चेन्नई, डॉक्टर हेमलता वर्मा गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर उत्तराखंड, श्री गया प्रसाद बैस सोशल वर्कर एवं अध्यक्ष बैसवार कल्याण समिति छत्तीसगढ़, डॉक्टर रुचिका श्रीवास्तव असिस्टेंट प्रोफेसर एएस कॉलेज सीतामढ़ी बिहार, श्रीमती शीतल दहलान अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ सोनभद्र उत्तर प्रदेश, अंजना झवर लोहाटी कवियत्री एवं शिक्षिका सूरत गुजरात  आदि थे जिन्होंने महिलाओं की सुरक्षा सम्मान स्वाभिमान स्वावलंबन तथा सुरक्षा एवं संरक्षण बाल अधिकार लैंगिक समानता संवैधानिक अधिकार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य पास्को एक्ट मौलिक अधिकार घरेलू हिंसा आत्म सुरक्षा आदि विभिन्न विषयों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया, वेबीनार का संचालन शिक्षक एवं साहित्यकार डॉ बृजेश महादेव ने किया. डॉक्टर बृजेश महादेव राष्ट्रीय मुद्दों पर कोरोना काल में कई वेबीनार का आयोजन कर चुके हैं और यह कार्य निरंतर जारी है. इस अवसर पर  सर्वश्री अशोक कुमार अवाक प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज पिपरी सोनभद्र उत्तर प्रदेश, सुश्री सुमन सिंह शिक्षिका बेसिक शिक्षा परिषद सोनभद्र, बुद्धीसागर गौतम बेसिक शिक्षा परिषद गोरखपुर, हृदेश कुमार सिंह एकेडमिक रिसोर्स पर्सन बेसिक शिक्षा परिषद रावटसगंज सोनभद्र, प्रताप वर्मा आलोक तिवारी  बेसिक शिक्षा परिषद मिर्जापुर, अमिता सबीना रविंद्र कुमार माया पति चौधरी राम नयन चौहान बेसिक शिक्षा परिषद महाराजगंज, नमिता सिंह बजरंगी लाल प्रीति पांडे शोभा सोनी शकुंतला माटे जितेंद्र मिश्रा सुनील द्विवेदी सुमन चंद्रा सत्य प्रकाश विजय कुमार त्रिपाठी रविंद्र कुमार उमा पांडे रामचंद्र प्रतिभा पांडे तृप्ति केसरवानी सिद्धनाथ सिंह शोभा सोनी सबीला रवि कांत प्रीति पांडे  पुष्पा यादव प्रतिभा सिंह नमिता सिंह नंदकिशोर  ब्लॉक स्काउट शिक्षक रावटसगंज सोनभद्र उत्तर प्रदेश, नरेंद्र कुमार निशांत यादव ममता गुप्ता ममता रानी मेराज अहमद जितेंद्र मिश्रा माधव कृष्ण दीपक सिंह दीप्ति चौहान फरहा नाज़ बजरंगी लाल चंद्रभान आशुतोष मिश्रा रंजीता गुप्ता जेबा अफरोज मलिक जोहरा फातिमा मलिक महेंद्र कुमार बैस सीधी मध्य प्रदेश, दयानंद त्रिपाठी अखिलेश मिश्रा झांसी कान्हा भट्टाचार्य वेस्ट बंगाल, उमेश यादव रंजीत गुप्ता कौशल कुमार दीपक सिंह महाराजगंज उत्तर प्रदेश प्रीति पांडे मेराज अहमद ममता गुप्ता आदि वक्ताओं ने भी मिशन शक्ति पर अपने विचार व्यक्त किए. वेबीनार में लगभग 5 दर्जन विद्व जन अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं. अंत में डॉ बृजेश महादेव ने सब का आभार प्रकट करते हुए वेबीनार समापन की घोषणा की.


1 टिप्पणी:

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।