एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

प्रयागराज : एडेड कॉलेजों को मिले हिन्दी के 1243 व कला के 33 शिक्षक

0 comments
प्रयागराज : एडेड कॉलेजों को मिले हिन्दी के 1243 व कला के 33 शिक्षक

वरिष्ठ संवाददाता,प्रयागराज | उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) भर्ती 2016 हिन्दी और कला विषय बालिका वर्ग का अंतिम परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया। टीजीटी हिन्दी में बालक वर्ग में 1148 व बालिका वर्ग में 95 कुल 1243 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। जबकि टीजीटी कला बालिका वर्ग में 33 अभ्यर्थी सफल हैं।पैनल, मेरिट सूची और कटऑफ बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है। दोनों विषयों की लिखित परीक्षा 10 मार्च 2019 को हुई थी। हिन्दी का साक्षात्कार 10 नवंबर से 16 दिसंबर 2020 तक और कला विषय का इंटरव्यू 23 सितंबर से 22 अक्तूबर तक हुआ। उपसचिव नवल किशोर के अनुसार आवंटित संस्था में यदि कोई चयनित अभ्यर्थी कार्यभार ग्रहण करने में असफल रहेगा, तो उसके स्थान पर पैनल में उल्लिखित 'रिक्तियों की संख्या से अधिक’ में अंकित अभ्यर्थियों को योग्यता क्रम में अवसर दिया जाएगा।संस्था आवंटन बाद में किया जाएगा। अभ्यर्थियों ने साक्षात्कार के समय स्कूलों की अधिमानता ऑनलाइन भरी थी। अंतिम परिणाम में आरक्षित श्रेणी के जो अभ्यर्थी मेरिट के आधार पर सामान्य श्रेणी में चयनित हैं, वे चयन बोर्ड की आधिकारिक बेवसाइट www.upsessb.org पर सामान्य श्रेणी के स्कूल का ऑनलाइन विकल्प 19 से 26 फरवरी तक दे सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।