एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

सिद्धार्थनगर : खेल-कूद प्रतियोगिता एवं मां शारदे का पूजन-अर्चन कर पूर्व माध्यमिक विद्यालय-बूड़ा ने धूमधाम से मनाया बसंत पंचमी

0 comments

सिद्धार्थनगर : खेल-कूद प्रतियोगिता एवं मां शारदे का पूजन-अर्चन कर पूर्व माध्यमिक विद्यालय-बूड़ा ने धूमधाम से मनाया बसंत पंचमी

आज बसंत पंचमी के पावन अवसर पर मां शारदा के चित्र पर श्रीमती संगीता जी ने माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया तदोपरांत महेश कुमार जिला स्काउट मास्टर ने मां सरस्वती के पावन मंत्र "या कुन्देन्दु तुषार हार धवला" का उच्चारण करते हुए सभी उपस्थित छात्रों को आशीर्वाद स्वरूप सदवाक्य सुनाया तथा मिष्ठान भी वितरित किया।
मां सरस्वती के पूजन को कुछ खास बनाने के लिए महेश कुमार ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ खेल कूद का आयोजन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्रों ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत,देशभक्ति गीत,दोहा, कविता आदि में हिस्सा लिया जिसमें विशाल कक्षा-6 प्रथम एवं अजय कक्षा-6 ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, योग प्रतियोगिता में बालक वर्ग में अमरनाथ, राजेश तथा बालिका वर्ग में चांदनी शिल्पा क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किए।बालक एवं बालिका वर्ग दौड़ प्रतियोगिता 100मी.,400मी.,800मी एवं 3000 मी.का करवाया गया जिसमें कृष्णा,पूर्ती,शिवचन्द,सरोज, शिल्पा भारती,कौशिल्या,वृजेश, दुर्गेश आदि विजेता रहे। लम्बी कूद बालक वर्ग में शैलेश एवं बालिका वर्ग में रतनलक्ष्मी प्रथम रहीं वहीं रस्सी कूद प्रतियोगिता में बलिराम ने 110 कूद लगाकर प्रथम एवं दिव्या ने 203 कूद लगाकर प्रथम रहीं। गेंद दौड़ के प्रतियोगिता में कृष्णा एवं सत्तमी विजेता रही और आखिरी में क्रिकेट मैच का आयोजन बालक बनाम बालिका के चार ओवर का मैच हुआ जिसमें बालकों ने टास जीतकर कुल-18 रन बनाया वहीं जवाब में बालिकाओं ने 4 ओवर में कुल-8 ही रन बनाए और मैच  बालकों ने जीत हासिल की । इस अवसर पर नौगढ़ से अनवर ट्रेडर के मालिक उस्मान अली,पमिन्त्रा देवी,धूपा देवी,सुभावती देवी आदि उपस्थित रहीं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।