एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

गोरखपुर : यू डायस कोड से खुलेगी स्कूलों की कुंडली

0 comments
गोरखपुर : यू डायस कोड से खुलेगी स्कूलों की कुंडली

गोरखपुर। बेसिक शिक्षा विभाग के अधीन संचालित विद्यालयों अब यू-डायस कोड से ही पहचाने जाएंगे। जिस विद्यालय का कोड जारी नहीं होगा, उसे विद्यालयों की गिनती में शुमार नहीं किया जाएगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर यू डायस कोड का आवंटन कराने का निर्देश दिया है। पोर्टल पर पंजीकरण की प्रक्रिया अभी चल रही है। सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत छह से 14 वर्ष की आयु वर्ग के सभी बच्चों को निःशुल्क शिक्षा मुहैया कराई जाती है। पाया गया है कि कई अमान्य स्कूल भी संचालित हो रहे हैं, जिससे सैकड़ों बच्चों का भविष्य दांव पर लग गया है। यह अकेले जिले की समस्या नहीं है, बल्कि समूचे प्रदेश में अमान्य विद्यालयों का मकड़जाल फैला है। इसे ध्यान में रखकर मान्य विद्यालयों के यू-डायस (यूनिफाइड डिस्ट्रिक इनफार्मेशन सिस्टम) कोड जारी किए जा रहे हैं। विद्यालय कोड में जिला व ब्लॉक का कोड समाहित होता है। जैसे ही शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर डायस कोड डालेंगे, वैसे ही कुछ ही क्षणों में विद्यालय की कुंडली सामने आ जाएगी। इससे विद्यालय की मान्यता की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।