महराजगंज : कल होने वाले ट्विटर अभियान को लेकर उत्तरप्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ नौतनवा की ट्विटर टीम ने बनायी रणनीति
आज उत्तरप्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ नौतनवा की कल के ट्विटर अभियान को लेकर एक आवश्यक बैठक हुई जिसमें नौतनवा में कार्यरत शिक्षक अनुदेशक शिक्षा मित्र सभी से आग्रह किया गया कि 21 सूत्रीय मांगों पर शासन का ध्यान आकृष्ट कराने हेतु प्रत्येक साथियों को 300 ट्वीट करना है
इस अवसर पर राघवेंद्र नाथ पाण्डेय मनौवर अली अंसारी चन्द्रभान प्रसाद शिव शंकर मद्धेशिया उमेश दिवाकर रामबेलास चौधरी अजित कुमार सिंह श्रद्धानन्द यादव माधुरी श्रीवास्तव इंदु रीता राकेश कुमार वाल्मीकि रवि प्रकाश हरप्रीत सिंह कमलानन शुक्ल शिक्षा मित्र संघ के अध्यक्ष रवि सिंह अनुदेशक संघ के अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह उपस्थित रहे
MAN KI BAAT : भारत के समेकित और समग्र विकास का रास्ता गांवों के सरकारी स्कूलों के दरवाजे से ही निकलेगा...लिहाजा इन स्कूलों की साख और स्वीकार्यता बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर प्रयास करने होंगे। शिक्षा की नीति को शिक्षकों को समाज के सर्वाधिक सम्माननीय और अनिवार्य सदस्य के रूप में पुन: स्थान देने में.....
-
*MAN KI BAAT : भारत के समेकित और समग्र विकास का रास्ता गांवों के सरकारी
स्कूलों के दरवाजे से ही निकलेगा...लिहाजा इन स्कूलों की साख और स्वीकार्यता
बढ़ाने के...