एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

सोनभद्र : राष्ट्रीय स्टोरीमिरर के जिला प्रभारी बने डॉ बृजेश महादेव

0 comments

सोनभद्र : राष्ट्रीय स्टोरीमिरर के जिला प्रभारी बने  डॉ बृजेश महादेव

क्लब महिंद्रा द्वारा संचालित भारत की सबसे बडी लेखन प्रतियोगिता - ‘स्टोरीमिरर स्कूल्स राइटिंग कॉम्पिटिशन (एसएसडब्ल्यूसी)’ तीसरे संस्करण में जनपद सोनभद्र के जिला प्रभारी डॉक्टर बृजेश महादेव शिक्षक एवं साहित्यकार बेसिक शिक्षा विभाग सोनभद्र को जिला प्रभारी नियुक्त किया गया है. बृजेश ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर स्टोरी मिरर के माध्यम से छात्रों और शिक्षकों की कल्पना क्षमता का उपयोग करके शब्दों का ऐसा ढाँचा तैयार करना है, जिससे दूसरों को प्रेरणा मिले या उनकी भावनाएं जागृत हो. स्टोरी मिरर का यही मुख्य उद्देश्य है. जिसमें प्रथम वर्ग कक्षा तीसरी से सातवीं तक तथा द्वितीय वर्ग कक्षा आठवी से बारहवीं और तृतीय वर्ग शिक्षक व शिक्षिकाओं का है. स्टोरी मिरर में कहानी, कविता, कोट्स/उद्धरण, ऑडियो स्टोरी और कविता  आदि के माध्यम से प्रतिभाग किया जाता है यह अंग्रेजी, हिंदी, गुजराती, मराठी, उडिया, बंगाली, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम आदि भाषाओं में संचालित हो रही है. प्रतिभागी को लिखने के लिए कोई भी विशेष थीम या विषय नहीं है. हालांकि, क्या लिखना है, यह आप तय नहीं कर पा रहे है तो बताए गए थीम के संदर्भ में लिख सकते है और विशेष पुरस्कार भी जीत सकते है. दिए गए थीम पर लिखें और हर एक श्रेणी के अंतर्गत दिए हुए थीम पर सर्वश्रेष्ठ रचना को क्लब महिंद्रा की तरफ से दो रात/तीन दिन हॉलिडे ट्रिप का इनाम मिलेगा. डॉक्टर बृजेश महादेव ने बताया कि यह अभियान नवोदित रचनाकारों और साहित्य प्रेमियों के लिए है जिसके माध्यम से वे अपनी अलग पहचान बना सकते हैं विशेष जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 82 9972 7449 पर संपर्क कर सकते हैं. सोनभद्र का जिला प्रभारी बनाए जाने पर शुभचिंतकों ने डॉक्टर बृजेश महादेव को बधाई और शुभकामनाएं भी प्रेषित किए. बहुत चल रही ब्लॉक स्तर पर बृजेश महादेव द्वारा खंड प्रभारियों की नियुक्ति की जाएगी सबसे बड़ी बात है कि जनपद का कोई भी सदस्य अपना योगदान दे सकता है चाहे वह प्राथमिक स्तर का हो अथवा माध्यमिक स्तर का या स्वतंत्र शिक्षक के रूप में. साहित्य में रुचि रखने वाले डॉक्टर बृजेश महादेव ने बताया कि अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने का प्रयास करूंगा.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।