एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

प्रयागराज : सहायक अध्यापक-प्रिंसिपल परीक्षा का पर्चा आउट, बेटी को परीक्षा पास कराने के लिए प्रिंसिपल ने सॉल्वर को लीक किया पेपर

0 comments
प्रयागराज : सहायक अध्यापक-प्रिंसिपल परीक्षा का पर्चा आउट, बेटी को परीक्षा पास कराने के लिए प्रिंसिपल ने सॉल्वर को लीक किया पेपर

एसटीएफ प्रयागराज ने डॉ. केएन काटजू इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल रामनयन द्विवेदी और सहायक अध्यापक अशोक तिवारी को कर लिया है गिरफ्तार

प्रिंसिपल के पुत्र और पुत्री समेत चार आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है पुलिस

अमर उजाला ब्यूरो, प्रयागराज:एडेड जूनियर हाईस्कूल सहायक अध्यापक और प्रधानाध्यापक पद के लिए रविवार को हुई परीक्षा में पेपर लीक करने के मामले में एसटीएफ ने केएन काटजू इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राम नयन द्विवेदी और सहायक अध्यापक अशोक तिवारी को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में चार आरोप फरार बताए जा रहे हैं। जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। बताया जाता है कि प्रिंसिपल रामनयन द्विवेदी ने अपनी बेटी आकांक्षा द्विवेदी को परीक्षा पास कराने के लिए परीक्षा शुरू होने से कुछ देर पहले ही पर्चा का फोटो मोबाइल से खींचकर सॉल्वर गैंग को भेज दिया।आरोपी अशोक तिवारी का इस संबंध में वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह यह कह रहा है कि रविवार को सुबह नौ बजकर 37 मिनट पर पेपर क्लास में पहुंचा तो प्रिंसिपल राम नयन के कहने पर उसकी फोटो मोबाइल से खींच ली। उसके बाद फोटो प्रिंसिपल के बेटे और वाइस प्रिंसिपल को भेज दी, ताकि वो सॉल्वर की मदद से प्रिंसिपल की बेटी आकांक्षा का पेपर हल करा सकें। आकांक्षा भारत स्काउट्स एंड गाइड इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र पर परीक्षा दे रही थी। दो आरोपियों को गिरफ्तार करने के बद पुलिस चार अन्य आरोपियों आकाश खरे वाइस प्रिंसिपल डॉ. केएन काटजू इंटर कॉलेज कीडगंज, अनुग्रह उर्फ छोटू पुत्र रामनारायण द्विवेदी प्रिंसिपल, सॉल्वर वीरेंद्र कुमार और आकांक्षा द्विवेदी अभ्यर्थिनी और गिरफ्तार प्रिंसिपल की पुत्री की तलाश कर रही है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।