एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

महराजगंज : नौतनवा में विदयालय प्रबन्ध समिति की संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम में विद्यालयों को बेहतर बनाने हेतु ग्राम प्रधान एस एम सी अध्यक्ष एवं शिक्षको की भूमिका पर हुआ एक दिवसीय प्रशिक्षण

0 comments








महराजगंज : नौतनवा में विदयालय प्रबन्ध समिति की संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम में विद्यालयों को बेहतर बनाने हेतु ग्राम प्रधान एस एम सी अध्यक्ष एवं शिक्षको की भूमिका पर हुआ एक दिवसीय प्रशिक्षण

BSN प्राइमरी का मास्टर एडमिन टीम
नौतनवा


व्हाइट हाउस द मैरिज हाल में विद्यालय प्रबंधन समिति की एक दिवसीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि विधायक नौतनवा के प्रतिनिधि के रूप में उनके दादा श्री श्याम नारायण तिवारी और विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पालिका नौतनवा के चेयरमैन गुड्डू खान एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्लॉक नौतनवा के प्रमुख राकेश मद्धेशिया जी रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पूजन से शुरू हुआ, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की बच्चियों ने बच्चों ने सरस्वती वंदना और अतिथियों के स्वागत में गीत प्रस्तुत किया साथ उच्च प्राथमिक विद्यालय बरवाकला के बच्चों ने स्कूल चले हम गीत प्रस्तुत करके लोगो को विद्यालय में बच्चों को जुड़ाव के लिए प्रेरित किया कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी आनंद कुमार मिश्र ने किया । उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा ग्राम प्रधान, एस.एम.सी.और शिक्षक ग्रामीण शिक्षा के कर्ण धार होते है इसलिए इन तीनों कड़ियों में समन्वय बनाकर हम कायाकल्प और प्रेरणा लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए चेयरमैन गुड्डू खान ने कहा कि नए शिक्षक और नए ग्राम प्रधान मिलकर नए भारत और नए समाज की तस्वीर रच रहे हैं। नौतनवां नगर पालिका की उच्च प्राथमिक विद्यालय नौतनवां(1-8) में प्रवेश के लिए मेरे पास सिफारिश के लिए उनके माता पिता आते हैं, निश्चित ही यह स्थिति सरकारी स्कूलों के बदलती तस्वीर को बयां कर रही है। विशेष अतिथि के रुप में बोलते हुए ब्लाक प्रमुख राकेश मद्धेशिया ने कहा कि नौतनवा ब्लाक के सभी विद्यालयों पर मिशन कायाकल्प के तहत जो भी काम हो रहे हैं वह सब शिक्षकों और ग्राम प्रधानों के मनोयोग का परिणाम है इस विकासखंड के कई ऐसे विद्यालय हैं जहां कायाकल्प के तहत कार्य बेहतरीन उदाहरण देखने को मिल रहे हैं।

मुख्य अतिथि के रूप में श्याम नारायण त्रिपाठी पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा कि यहाँ उपस्थित सभी जन प्रबुद्ध वर्ग के हैं। अध्यापक,ग्राम प्रधान एसएमसी अध्यक्ष को मिलकर समाज और शिक्षा के उन्नयन के लिए कार्य करना चाहिए । उन्होंने कहा किस तरह समय के साथ दूरी और देरी दोनों समाप्त हो गई है,इससे सभी वाकिफ हैं। बहुत तेजी से समय बदल रहा है हमें उसके साथ कदमताल करते हुए चलना पड़ेगा।

कार्यक्रम में मिशन प्रेरणा के तहत विभिन्न बिंदुओं पर चरणबद्ध तरीके से ग्राम प्रधानों और एस.एम.सी के अध्यक्ष तथा शिक्षकों के समक्ष एकेडमिक रिसोर्स पर्सन संयुक्ता सिंह  डॉ विनय सिंह, अभिषेक कुमार पाण्डेय,मिथिलेश पाण्डेय और संदीप वर्मा ने विस्तृत प्रकाश डाला। उसके उपरांत खंड शिक्षा अधिकारी ने समस्त अतिथियों का आभार प्रकट किया साथ ही  ग्राम प्रधानों का आह्वान किया कि वह शिक्षा के सुधार हेतु कटिबद्ध हो जाएं,मिशन कायाकल्प के तहत लगी पूंजी गांव के साथ साथ देश का भविष्य निर्माण करेगी।आप सभी शिक्षा विभाग के साथ कदमताल करते हुए देश के भावी भविष्य को उज्ज्वल बनाए। कार्यक्रम में पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रहलाद प्रसाद ब्लॉक अध्यक्ष  राघवेंद्र नाथ पाण्डेय मंत्री मनौवर अली अंसारी,कोषाध्यक्ष चंद्रभान प्रसाद, राकेश बाल्मीकि,जिला कार्यसमिति के सदस्य दिनेश कुमार त्रिपाठी, उमेश यादव,राजेश्वर सिंह शिव शंकर मद्धेशिया, डॉ वीरेंद्र कुमार त्रिपाठी, वीरेंद्र कुमार त्रिपाठी, पवन कुमार शुक्ल, भास्कर चौधरी, मनोज सिंह, कमलेश्वर मिश्र, महेंद्र यादव, शशांक शेखर तिवारी,अभिषेक  जायसवाल, अभिषेक मिश्र, चिरंजीवी पांडेय, गौरव शुक्ल  कृष्पाल चौधरी राजू चौधरी , शिवम,नरेंद्र चौधरी,हरि त्रिपाठी गिरजेश महेंद्र यादव सुमन गुप्ता विन्दा देवी कमलेश्वर मिश्र विवेक कुमार सिंह मारकंडेय त्रिपाठी, ओमकार वर्मा,विजय गुप्ता ग्राम प्रधान विजय मद्धेशिया, ग्राम प्रधान बच्चू सिंह मक्खन मौर्य, विनय मिश्रा,गोपाल चौधरी, आदि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन विनोद कुमार गौतम एवं कमलानन शुक्ल ने किया|






























कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।