हरियाली आंदोलन द्वारा वृक्षारोपण के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण में योगदान हेतु भारत के छत्तीस पर्यावरण प्रेमियों को "हरियाली मित्र सम्मान " से सम्मानित किया गया। यह सम्मान हरियाली आंदोलन के संयोजक डॉ बृजेश महादेव द्वारा प्रदान किया गया। यह सम्मान हर वर्ष पर्यावरण दिवस से जून जुलाई व अगस्त में वृक्षारोपण करने व वृक्षों को संरक्षित करने पर दिया जाता है। इस वर्ष डॉ अजय कुमार मौर्य भूगोल विभाग, ए एन डी के पी जी कालेज बभनान गोंडा, नीरज राव जी गांव - खेड़ा, जिला -महेन्द्रगढ़ (हरियाणा), डॉ कमलेश कुमार भूगोल विभाग, ए एन डी के पी जी कालेज बभनान गोंडा, नीमा वर्मा, जैनम हाइट पचपेड़ी नाका रायपुर छत्तीसगढ़, प्रो डॉ दिवाकर दिनेश गौड गोधरा गुजरात, गणेशदास स्वामी बरड़ासर तहसील सरदारशहर जिला चूरू राजस्थान, राजेश कुमार श्रीवास्तव प्रधानाध्यापक, मध्य विद्यालय सिसवार, प्रखंड -कुदरा, जिला- कैमूर, बिहार, राम दयाल असिस्टेंट प्रोफेसर ए एन डी के पी जी कालेज बभनान गोंडा, डॉ आलोक असिस्टेंट प्रोफेसर ए एन डी के पी जी कालेज बभनान गोंडा, डॉ शरीफ़ ख़ान रावतभाटा कोटा राजस्थान, सुरेन्द्र कुमार गिरि असिस्टेंट प्रोफेसर ए एन डी के पी जी कालेज बभनान गोंडा, शिवांश वर्मा जैनम हाइट पचपेड़ी नाका रायपुर छत्तीसगढ़, डॉ प्रदीप कुमार पाण्डेय असिस्टेंट प्रोफेसर ए एन डी के पी जी कालेज बभनान गोंडा, आर्य वर्मा जैनम हाइट पचपेड़ी नाका रायपुर छत्तीसगढ़, डॉ उमा शंकर सोमी असिस्टेंट प्रोफेसर ए एन डी के पी जी कालेज बभनान गोंडा, राम चंद्र यादव शिक्षा मित्र कंपोजिट विद्यालय दुल्लहपुर म्योरपुर सोनभद्र, अंकिता अग्रवाल पुणे, नीमा वर्मा जैनम हाइट पचपेड़ी नाका रायपुर छत्तीसगढ़, मैजिशियन सरोज राव बोकारो झारखंड, कन्हैया सिंह यादव जिला संगठन मंत्री अटेवा गाजीपुर,आशीष कुमार शुक्ला असिस्टेंट प्रोफेसर ए एन डी के पी जी कालेज बभनान गोंडा,उमा शंकर सोनी असिस्टेंट प्रोफेसर ए एन डी के पी जी कालेज बभनान गोंडा, नवीन खरे प्रयागराज, डा. शब्बीर चंचल गोंडा, उ. प्र., अंजना झंवर लाहोटी सुरत, गुजरात, कुंजेश सिंह बैस शाखी व्योहारी शहडोल मप्र, सुलोचना सिंह बैस शाखी व्योहारी शहडोल मप्र, डॉ वेद प्रकाश वेदी भूगोल विभाग साकेत महाविद्यालय अयोध्या, श्रीमती जयश्री राज विश्वकर्मा शिक्षिका कंपोजिट विद्यालय सेहुआ विकासखंड चतरा, जनपद सोनभद्र, अमृता कुमारी शिक्षिका सह समाजसेविका सर्वोदय उच्च विद्यालय वैनी पूसा समस्तीपुर बिहार, संजय कुमार बबलू सचिव एनजीओ संघ बिहार, डॉ विक्रम सिंह चौहान हरियाणा, डॉ राजेश कुमार सिंह प्रवक्ता राजनीति विज्ञान वाराणसी, देवेंद्र गंगवार शिक्षक बेसिक शिक्षा विभाग बरेली पूर्व जिला मंत्री राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ सोनभद्र, बरेली, श्रीमती मधुबाला श्रीवास्तव ब्लाक गाइड कैप्टन रावर्ट्सगंज बेसिक शिक्षा विभाग सोनभद्र, प्रो. डॉ. ललिता बी. जोगड पूर्व असिस्टेंट डीन, एस एन डी टी विद्यापीठ गोरेगांव मुम्बई महाराष्ट्र को हरियाली आंदोलन के संयोजक डॉ बृजेश महादेव ने हरियाली मित्र पदक से सम्मानित किया। सभी से उम्मीद किया है कि भविष्य में भी आप पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान देते रहेंगे। डॉ बृजेश महादेव बेसिक शिक्षा परिषद सोनभद्र में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं। शिक्षा के साथ ही पर्यावरण संरक्षण के प्रति भी हरियाली आंदोलन के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रहे हैं।
गोरखपुर : श्री दीप साहित्यिक सेवा संस्थान के तत्वावधान में आज कर्मफल
भावार्थ पुस्तक का लोकार्पण एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम का भव्य आयोजन विद्वत
मनीषियों एवं अतिथियों की उपस्थिति में प्रेस क्लब में हुआ सम्पन्न
-
*गोरखपुर : श्री दीप साहित्यिक सेवा संस्थान के तत्वावधान में आज कर्मफल
भावार्थ पुस्तक का लोकार्पण एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम का भव्य आयोजन विद्वत
मनीषियों ...