एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

महराजगंज : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ प्रदेश अध्यक्ष दिनेश चन्द्र शर्मा के निर्देशन में अध्यक्ष/जिलामंत्री केशवमणि त्रिपाठी जी के देख-रेख में शाखा महराजगंज में 12 ब्लाक ईकाई के अध्यक्ष/मंत्री पद पर निर्वाचन हेतु सात साल बाद कुल 27 प्रत्याशियों ने नामांकन किया दाखिल ।

0 comments

महराजगंज : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ प्रदेश अध्यक्ष दिनेश चन्द्र शर्मा के निर्देशन में अध्यक्ष/जिलामंत्री केशवमणि त्रिपाठी जी के देख-रेख में शाखा महराजगंज में 12 ब्लाक ईकाई के अध्यक्ष/मंत्री पद पर निर्वाचन हेतु सात साल बाद कुल 27 प्रत्याशियों ने नामांकन किया दाखिल ।

आज दिनांक 11/04/2018 को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दो पालियों में 6-6 बलाकों के अध्यक्ष/मंत्री पद हेतु 09 बजे से 11 बजे तक और अपरान्ह 01 बजे से 03 बजे तक उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक इकाई महराजगंज के निर्वाचन हेतु सदर से बैजनाथ सिंह जी/अखिलेश पाठक जी, मिठौरा से अभय दूबे जी/गोपाल जी, घुघली से अरविंद गुप्ता जी/राजू सिंह जी, परतावल से वीरेंद्र सिंह जी/अतीकुर्रहमान जी, पनियरा से हरीश शाही जी/रामसमुझ मौर्य जी, बृजमनगंज से अलाउदीन खां जी/अनूप जी, लक्ष्मीपुर से धनप्रकाश त्रिपाठी जी/हरिश्चन्द्र चौधरी जी, नौतनवां से राघवेंद्र पाण्डेय जी/मनौव्वर जी, निचलौल से सीताराम जी/धन्नू जी, सिसवां से सत्येन्द्र कुमार मिश्र जी/लालबिहारी जी, धानी से देवेंद्र मिश्र जी/नन्दलाल यादव जी और फरेन्दा से अध्यक्ष पद हेतु तीन प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह जी, कैलाशनाथ मौर्या जी और विजय प्रताप पान्डे जी तथा मंत्री पद पर दो प्रत्याशी आनन्द पाल गौतम जी, एवं राजकुमार जी ने नामांकन दाखिल किया ।

     जिलामंत्री केशवमणि त्रिपाठी ने अपने उदबोधन में कहा जहां तक नामांकन के बाद पर्चे की जांच हो जाएगी उसके बाद निर्वाचन की जो स्थिति बनती है वह फरेन्दा ब्लाक में हैं निर्वाचन की तारीख पर्चा जांच के बाद घोषित होगी । यहां यह जानना जरूरी है कि अध्यक्ष पद हेतु लाल रंग के पर्चे पर और मंत्री पद हेतु हरे रंग के पर्चे पर स्वातिक चिन्ह का मोहर लगाकर वोट डाला जायेगा ।

   इसके बाद बोलते हुए वाचपस्पति पाठक जी और संजयमणि त्रिपाठी जी ने कहा जनपद की सभी शिक्षक जो इधर उधर बहकावे में अज्ञानतावश भ्रमित हो रहे हैं वह अपनी विश्वनीयता उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ में रखें संघ आप सबके हितों के लिए आप सबके बलबूते संघर्ष के लिए कटिबद्ध है ।

   निर्वाचन/नामांकन हेतु सम्पूर्ण प्रक्रिया में जिलामंत्री केशवमणि त्रिपाठी एवं सह संयोजक मिठौरा कैलाश पति चौबे तथा पूमाशि संघ के जिलाध्यक्ष संजयमणि त्रिपाठी, डा0 टी एन गोपाल तथा जिलामंत्री उपेन्द्र मणि त्रिपाठी की उपस्थिति में सम्पन्न कराया गया ।

    इस अवसर पर वाचस्पति पाठक, अनिरूद्ध प्रसाद त्रिपाठी, जनार्दन पाण्डेय, हाजी मोहम्मद यासीन, चन्द्रिका प्रसाद वर्मा, श्री कृष्ण विश्वकर्मा गोबरी प्रसाद सहित जनपद के कोने - कोने से हजारों की संख्या में शिक्षकों ने प्रदेश के एक मात्र मान्यता प्राप्त संगठन "उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ" में अपनी आस्था/उपस्थिति दर्ज करायी ।

     दो पालियों में नामांकन हेतु खबर देखें :-

🔴  महराजगंज : आज दिनांक 11/04/2018 को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाकवार निर्वाचन हेतु प्रथम पाली में ब्लाक क्षेत्र सिसवां, सदर, मिठौरा, निचलौल, घुघुली और परतावल का नामांकन 09 बजे से 11 बजे तक हुआ समपन्न, अध्यक्ष/मंत्री के उपरोक्त 6 ब्लाकों के 12 सदस्यों ने किया नामांकन ।

🔵 महराजगंज : आज दिनांक 11/04/2018 को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाकवार निर्वाचन हेतु द्वितीय पाली में ब्लाक क्षेत्र लक्ष्मीपुर, नौतनवां, बृजमनगंज, पनियरा, फरेन्दा और धानी का नामांकन अपरान्ह 01 बजे से 03 बजे तक हुआ समपन्न, अध्यक्ष/मंत्री के उपरोक्त 6 ब्लाकों के 15 सदस्यों ने किया नामांकन ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।