चौथे और अंतिम चरण के पंचायत चुनावों में उतरे प्रत्याशियों की शैक्षिक योग्यता की स्थिति भी निराशाजनक ही है। इनमें निरक्षरों की संख्या 24.89 एवं प्राइमरी पास प्रत्याशियों की संख्या 34.32 प्रतिशत है। स्नातकों की संख्या महज 7.72 प्रतिशत है।
राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से तैयार कराए गए आंकड़े के अनुसार कुल प्रत्याशियों में पुरुषों की संख्या 58.9 व महिलाओं की संख्या 41.1 प्रतिशत है। इसमें 24.89 प्रतिशत निरक्षर, 34.32 प्रतिशत प्राईमरी पास, 13.07 प्रतिशत जूनियर हाईस्कूल पास, 8.9 प्रतिशत हाईस्कूल पास, 8.63 प्रतिशत इंटरमीडिएट पास, 7.72 प्रतिशत स्नातक, 2.45 प्रतिशत परास्नातक व 0.02 प्रतिशत पीएचडी उपाधिधारक हैं। प्रत्याशियों के शैक्षिक योग्यता की स्थिति भी कमोबेश पिछले तीन चरणों की तरह ही है।
SPORT : ब्लाक स्तरीय दो दिवसीय वार्षिक बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ
समापन, न्याय पंचायत रजापुर विजेता व न्याय पंचायत बेलवा खुर्द बना उप-विजेता
-
*SPORT : ब्लाक स्तरीय दो दिवसीय वार्षिक बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का
हुआ समापन, न्याय पंचायत रजापुर विजेता व न्याय पंचायत बेलवा खुर्द बना
उप-विजेता*
...