शक्ति भवन में रविवार की सुबह आग लगने से वेतन, पेंशन और पीएफ के दस्तावेज समेत कई अहम रिकार्ड खाक हो गए। आग से कई उपकरण, कंप्यूटर व अन्य सामग्री भी जलने की खबर है। आग को अग्निशमन दल ने लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद काबू कर लिया। प्राथमिक जांच में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।
पावर कॉरपोरेशन प्रबंधन ने आग लगने के कारण की जांच के लिए समिति गठित कर दी है। मौके पर पहुंचे एमडी एपी मिश्र ने अधिशासी निदेशक कार्पोरेट प्लानिंग आरके वर्मा की अगुवाई में जांच समिति बना दी है। समिति एक सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रबंधन को सौंपेगी।
शक्ति भवन विस्तार की दूसरी मंजिल के कमरा नंबर 208 से धुआं उठने और फायर अलार्म बजने के बाद कर्मचारियों ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी। थोड़ी ही देर में आग फैल गई और दो कमरों को चपेट में ले लिया। अग्निशमन विभाग की गाड़ियां पहुंचने के साथ ही कर्मचारियों ने दूसरी मंजिल के अन्य कमरों से फाइलें और दस्तावेज निकालने शुरू किए। आग से सबसे ज्यादा नुकसान कार्पोरेट प्लानिंग विभाग के दो कमरों में हुआ है। इन कमरों में रखे दस्तावेज और उपकरण लगभग पूरी तरह जल कर खाक हो गए हैं। हालांकि कॉरपोरेशन प्रबंधन का दावा है कि कुछ पुरानी और बेकार फाइलें ही आग में जली हैं।
साजिश की आग तो नहीं
कॉर्पोरेट प्लानिंग विभाग से जुड़े दो कमरों में आग लगने के कारणों के पीछे साजिश की आशंका भी जताई जा रही है कि कहीं जानबूझ कर कुछ जरूरी फाइलों को ठिकाने लगाने के लिए तो आग नहीं लगाई गई है? हालांकि इसका पता जांच के बाद ही लग सकेगा। कॉर्पोरेट प्लानिंग और वित्तीय लेन-देन से जुड़ी कई फाइलों को लेकर पिछले कुछ दिनों से विभाग में हलचल थी। रविवार को छुट्टी के दिन उसी विभाग के कमरों में आग लगने को इससे जोड़कर देखा जा रहा है।
BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा, सरकारी स्कूलों
में 52 फीसदी की नहीं बनी अपार आईडी
-
*BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा*, *सरकारी
स्कूलों मे...