इलाहाबाद : 919 प्रशिक्षु शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र : बीएसए ने नियुक्ति पत्र बांट प्रशिक्षुओं का दिया दीपावली का तोहफा ; धनतेरस के दिन नौकरी मिलने से शिक्षकों में छाया उल्लास
√बीएसए ने नियुक्ति पत्र बांट प्रशिक्षुओं का दिया दीपावली का तोहफा
√धनतेरस के दिन नौकरी मिलने से शिक्षकों में छाया उल्लास
इलाहाबाद। चार वर्ष से शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे जिले के 919 प्रशिक्षु शिक्षकों को दीपावली का तोहफा मिला है। बीएसए राजकुमार ने प्रशिक्षु शिक्षकों से विद्यालयों का विकल्प लेने के बाद सोमवार को धनतेरस के दिन नियुक्ति पत्र देकर त्यौहार के उल्लास को बढ़ा दिया।
पहले बैच में जिले में 1040 प्रशिक्षु शिक्षकों ने प्रशिक्षण पूरा किया था। बड़ी संख्या में प्राथमिक विद्यालयों के लिए प्रशिक्षण पूरा करने वाले प्रशिक्षु शिक्षकों को जूनियर हाईस्कूल में विज्ञान-गणित शिक्षक के रूप में मौका मिल जाने के कारण उन्होंने प्राथमिक विद्यालय के लिए रिपोर्ट नहीं किया।विद्यालयों में अवकाश हो जाने के कारण अब प्रशिक्षु शिक्षकों को अब दीपावली के बाद तैनाती मिल सकेगी।
पूरी तैयारी के साथ विद्यालय जाएं
यूपी टीईटी उत्तीर्ण शिक्षक महासंघ के अध्यक्ष अनुराग सिंह का कहना है कि साथी शिक्षक विद्यालयों में ज्वाइनिंग से पहले मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट, दो कैरेक्टर सर्टिफि केट के साथ खंड शिक्षाधिकारी को रिपोर्ट करके विद्यालय में तैनाती के बारे में आदेश प्राप्त कर सकते हैं। शिक्षकों को पुराने विद्यालय से रिलीविंग लेने की जरूरत नहीं है।
धनतेरस के शुभ दिन 919 प्रशिक्षु शिक्षकों को सहायक अध्यापक पद का नियुक्ति पत्र मिला। चार साल से चल रही 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के इन अभ्यर्थियों को सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय मम्फोर्डगंज में सोमवार को नियुक्ति पत्र मिला तो दिवाली की खुशी दोगुनी हो गई।
खुशी में शिक्षक गले लगाकर और हाथ मिलाकर बधाई देते रहे। सहायक अध्यापक बनने के बाद अब इन्हें लगभग 30 हजार रुपये वेतन मिलेगा। अब तक इन्हें प्रतिमाह 7300 रुपये मानदेय मिल रहा था।
बीएसए राजकुमार की ओर से जारी नियुक्ति पत्र में 15 दिन के अंदर स्कूल में ज्वाइनिंग के आदेश दिए गए हैं। हालांकि स्कूलों में दिवाली की छुप्ती के कारण 14 नवम्बर को खुलने पर ही ज्वाइनिंग हो सकेगी।
परिषद में लगने लगा आपत्तियों का अंबार
72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में अधिक नंबर के बावजूद चयन न होने की शिकायतें सचिव बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय में सोमवार से पहुंचने लगी। सोमवार को 15-20 बोरे में हजारों डाक पहुंची। सचिव संजय सिन्हा ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के क्रम में अभ्यर्थियों से रजिस्टर्ड डाक से 16 नवंबर तक आपत्तियां मांगी हैं। आपत्तियों के निस्तारण के लिए कमेटियों का गठन कर दिया गया है। इस महीने के अंत तक समस्याओं का निपटारा होना है।
साभार : हिन्दुस्तान