लखनऊ : परिषदीय विद्यालयों में अर्धवार्षिक परीक्षा में भी कम छात्रों की उपस्थिति पर एडी बेसिक नाराज
लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद के परिषदीय विद्यालयों में अर्धवार्षिक परीक्षा के दौरान छात्रों की कम उपस्थिति पर मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) महेंद्र सिंह राणा ने नाराजगी जताई है। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी को मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।
एडी बेसिक महेंद्र सिंह राणा शनिवार को सुबह 9 बजे प्राथमिक,पूर्व माध्यमिक विद्यालय बढ़ौली निरीक्षण करने पहुंच गए। यहां राष्ट्रगान चल रहा था। छात्रों की उपस्थिति कम थी। कुछ शिक्षिकाएं राष्ट्रगान के बाद विद्यालय पहुंचीं। पूर्व माध्यमिक विद्यालय में सुमन, अर्चना,अलका,परवीणा मिश्रा राष्ट्रगान। प्रार्थना समाप्त होने के बाद उपस्थित हुईं। यहां 18 बच्चे उपस्थित मिले। प्राथमिक विद्यालय बढ़ौली में 33 बच्चे प्रार्थना के समय मौजूद थे। देर से आने वाले बच्चों की संख्या 98 थी। एडी बेसिक ने बताया कि पूर्व माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 6 से 8 तक संस्कृत विषय की परीक्षा थी। सभी बच्चे कक्षाओं में ब्लैक बोर्ड से कॉपियों में प्रश्न उतार रहे थे। सीटिंग प्लान नहीं बना था। शिक्षकों को निर्देश दिए गए कि 23 नवंबर से होने वाली परीक्षा के लिए सीटिंग प्लान बनाकर बच्चों को क्रमवार बैठाया जाए। प्राथमिक विद्यालय बढ़ौली में शिक्षिका एकता श्रीवास्तव देर से आईं।
📌 लखनऊ : परिषदीय विद्यालयों में अर्धवार्षिक परीक्षा में भी कम छात्रों की उपस्थिति पर एडी बेसिक नाराज
जवाब देंहटाएं👉 READ MORE 👆👇 http://www.basicshiksha.net/2015/11/blog-post_425.html