महराजगंज: घुघली थाना क्षेत्र के भितवा उर्फ कोटिया गांव निवासी व शिक्षक समि¨तजय कुमार ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र सौंप कर घुघली थानाध्यक्ष पर मारने पीटने व मोटरसाइकिल का कागज, मोबाइल व पांच सौ रुपये निकालने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने एसपी को प्रार्थना पत्र सौँप कर मामले की जांच कराकर आरोपी थानाध्यक्ष के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग किया है। प्रार्थी का कहना है कि बीते आठ तारीख को सायं साढे पांच बजे के करीब वह कप्तानगंज से मोटरसाइकिल से अपने घर आ रहा था। उसी समय गांव के पश्चिम तिराहे पर मारने पीटने लगे।
SCHOOL : स्कूल चलो अभियान को लेकर निकली रैली, ग्राम पंचायत सोनवल में
शिक्षकों और छात्रों ने घर-घर जाकर नए नामांकन के लिए किया जागरूक
-
*SCHOOL : स्कूल चलो अभियान को लेकर निकली रैली, ग्राम पंचायत सोनवल में
शिक्षकों और छात्रों ने घर-घर जाकर नए नामांकन के लिए किया जागरूक*
*महराजगंज । लक्ष्म...