महराजगंज: शिक्षामित्र से सहायक अध्यापक पद पर समायोजित हुए शिक्षकों के वेतन, अवशेष वेतन के भुगतान की मांग को लेकर आदर्श शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिला। अपनी समस्याएं बयां करते हुए छह सूत्रीय मांगों का सौंपा। करीब घंटे भरी चली वार्ता के बाद बीएसए ने शीघ्र प्रक्रिया पूरी करने के लिए शिक्षकों को आश्वस्त किया। जिलाध्यक्ष हरिकेश चंद्र पाठक ने कहा कि समस्त समायोजित प्रथम चरण व द्वितीय चरण शिक्षकों का वेतन व अवशेष वेतन का भुगतान एक साथ सुनिश्चित किया जाय। वेतन भुगतान प्रक्रिया जल्द हो सके, इसके लिए सेवा पुस्तिका व वेतन भुगतान के आन लाइन आवेदन की प्रक्रिया तत्काल शुरू कराया जाय। सर्व शिक्षा अभियान के तहत तैनात शिक्षामित्रों का मानदेय का भुगतान कराया जाय। जिन शिक्षकों का सत्यापन लिपिकीय त्रुटि के कारण अपुष्ट है। उनके मूल प्रमाण पत्रों का मिलान कराकर उनको भी वेतन भुगतान किया जाय। समस्त सत्यापनों की सूची कार्यालय पर चस्पा करा दिया जाय, ताकि सत्यापन की जानकारी के लिए किसी शिक्षक का आर्थिक व मानसिक शोषण न हो।
SPORT : ब्लाक स्तरीय दो दिवसीय वार्षिक बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ
समापन, न्याय पंचायत रजापुर विजेता व न्याय पंचायत बेलवा खुर्द बना उप-विजेता
-
*SPORT : ब्लाक स्तरीय दो दिवसीय वार्षिक बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का
हुआ समापन, न्याय पंचायत रजापुर विजेता व न्याय पंचायत बेलवा खुर्द बना
उप-विजेता*
...