अलीगढ़ : बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में शिक्षकों के आने व जाने का कोई समय नही है। इसका खुलासा मंगलवार को एबीएसए के निरीक्षण के दौरान हुआ। निरीक्षण में नगला सरूआ का स्कूल बंद मिला। एबीएसए चंडौस माजुद्दीन अंसारी ने मंगलवार को क्षेत्र के कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शिक्षकों को शिक्षा के गिरते स्तर में सुधार के साथ ही एमडीएम का नियमित वितरण कराने पर जोर दिया। दोपहर डेढ़ बजे उन्होंने प्राथमिक विद्यालय नगला सरूआ में छुट्टी हो गई थी और गेट पर ताला लटका हुआ था। एबीएसए ने अपनी निरीक्षण रिपोर्ट बीएसए को भेजते हुए गैरहाजिर मिले शिक्षकों पर कार्रवाई करने की संस्तुति की है।
SPORT : ब्लाक स्तरीय दो दिवसीय वार्षिक बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ
समापन, न्याय पंचायत रजापुर विजेता व न्याय पंचायत बेलवा खुर्द बना उप-विजेता
-
*SPORT : ब्लाक स्तरीय दो दिवसीय वार्षिक बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का
हुआ समापन, न्याय पंचायत रजापुर विजेता व न्याय पंचायत बेलवा खुर्द बना
उप-विजेता*
...