एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

इलाहाबाद : 10वीं परीक्षा में सामाजिक विज्ञान में छोटे सवाल दिलाएंगे बड़ी बढ़त

0 comments

इलाहाबाद : 10वीं परीक्षा में सामाजिक विज्ञान में छोटे सवाल दिलाएंगे बड़ी बढ़त

इलाहाबाद । यूपी बोर्ड की हाईस्कूल सामाजिक विज्ञान की परीक्षा 9 मार्च को होगी। छात्र-छात्राओं के पास तैयारी के लिए अभी भी एक महीने से अधिक का समय है। ऐसे समय में परीक्षार्थियों को यह स्पष्ट कर लेना चाहिए वे किस इकाई में कितना समय देंगे। अच्छे नंबर पाने के लिए सभी इकाइयों की पुनरावृत्ति बहुत जरूरी है।

पेपर में बहुविकल्पीय, अति लघु उत्तरीय और लघु उत्तरीय प्रकार के प्रश्न 12-12 नंबर के पूछे जाएंगे। यानि 36 नंबर छोटे सवाल से ही हासिल कर सकते हैं। प्रत्येक इकाई से एक-एक यानी कुल चार प्रश्न दीर्घ उत्तरीय पूछे जाएंगे जो कि 6-6 अंकों के होंगे। मानचित्र कुल 10 नंबर का आएगा जिसमें 5 इतिहास और 5 भूगोल से होगा। इसमें गणित की तरह पूरे नंबर मिलते हैं इसलिए इसे अच्छी तरह से तैयार रखें।

सामाजिक विज्ञान में नवजागरण, राष्ट्रीयता का विकास, भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन, भारत की विदेश नीति, राष्ट्रपति, भारतीय न्यायालय व्यवस्था, भूमि संसाधन, जल संसाधन, उत्पादन एवं उनके साधनों का वितरण, आर्थिक विकास और राजस्व की आवश्यकता आदि पाठ महत्वपूर्ण हैं।

इकाई      किस इकाई के कितने अंक
ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक विरासत    20
पर्यावरणीय अध्ययन      20
नागरिक जीवन      15
आर्थिक विकास     15
योग       70

टिप्स
1. सबसे पहले प्रश्नपत्र में दिए गए निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
2. प्रश्न की भाषा को समझकर अपनी भाषा में सुस्पष्ट एवं सटीक उत्तर दें।
3. यदि किसी प्रश्न का उत्तर समझने में दिक्कत हो तो प्रश्न को बार-बार पढ़ें जब तक कि उत्तर लिखने के लिए सूझ विकसित हो।
4. प्रश्न में जो पूछा गया है केवल उसी का उत्तर दें अन्य बातें जबरदस्ती न लिखें।
5. प्रश्न पत्र के अलग-अलग खंडों के उत्तर क्रम से अलग-अलग दें। दोनों खंडों के उत्तर मिलाकर न लिखें।
6. इतिहास संबंधी प्रश्नों के उत्तर में तिथियों, इतिहास पुरुषों एवं स्थानों को काले पेन (आकर्षक प्रभाव के लिए) से लिखें।
7. पर्यावरणीय अध्ययन के प्रश्नों के उत्तर यथास्थान चित्रों एवं मानचित्रों की मदद से स्पष्ट करें।
8. समय का विभाजन कर लें। जो पूछा जाए वहीं लिखें और अधिक लम्बे उत्तर न लिखें। अनावश्यक काट-पीट करने से बचें तथा कॉपी को साफ रखें। 
9. विषय के महत्वपूर्ण तथ्यों को क्रमबद्ध रूप से तैयार करें। फिर इन्हें दोहराते हुए तैयारी करें।
10. मैप की तैयारी ढंग से करें क्योंकि इसमें पूरे दस में दस अंक हासिल किए जा सकते हैं। मानचित्र अध्ययन के लिए भारत में कौन सा राज्य कहां है यह ध्यान रखना होगा तभी आप उस स्थान को दर्शा सकेंगे।
11. तारीखों से जुड़ी घटनाओं को ढंग से अपने दिमाग में बैठा लें। इसके अलावा महत्वपूर्ण तारीखों को एक जगह लिखकर चार्ट बना लें और उन्हें अपने कमरे में टांग लें। आते-जाते उन्हें देखते रहें।
12. पर्यावरणीय अध्ययन में कृषि एवं खनिज वितरण से संबंधी प्रश्नों को मानचित्र में दर्शाकर लिखें।
13. देश की सुरक्षा, विदेश नीति और व्यापार से संबंधित प्रश्नों के उत्तरों के लिए दैनिक समाचार पत्रों के लेखों को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

भारत की भौतिक बनावट और स्थान विशेष के तापमान, वायुदाब और वर्षा का अध्ययन अच्छी तरह से करें जिससे स्थान विशेष की मिप्ती, वनस्पतियां, कृषि उपज, खनिज तथा जनसंख्या बसाव, उद्योग यातायात और संचार के विकास के कारणों को स्पष्ट कर सकें। नागरिक शास्त्र संबंधी प्रश्नों के लिए कक्षा में नाटक (राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मंत्रिमंडल, कानून निर्माण की प्रक्रिया, चुनाव प्रक्रिया आदि) और चर्चा से तैयार करें।
समन जहरा, शिक्षिका डीपी गर्ल्स इंटर कॉलेज

छोटी-छोटी कविता बनाकर करें तैयारी
इलाहाबाद। पाठ्यवस्तु के किसी प्रश्न को याद करने में यदि कोई कठिनाई हो तो उसके लिए नए शब्द, पंक्ति या कविता बनाएं। उदाहरण के लिए-

समाज सुधार आंदोलन
ब्रम्ह समाज के राजा और
आर्य समाज के दया ने
विवेकानन्द के कृष्ण मिशन ने
समाज जगाया, समाज सुधारा
हेलेन हेनरी ने न्यूयार्क में
एनी ने अड्यार में
थियोसोफिकल को बनाया
समाज जगाया, समाज सुधारा
अलीगढ़ विवि सर सैय्यद ने
सत्य शोधक ज्योतिबा फूले ने
केशव आत्मा की प्रार्थना ने
समाज बनाया, समाज सुधारा

इसी प्रकार संयुक्त राष्ट्र संघ के अंग और मुख्यालय
श्रम, स्वास्थ्य-जेनेवा में
यूनिसेफ-न्यूयार्क में
खाद्य, कृषि हैं-रोम में
यूनेस्को है-पेरिस में
मुख्यालय-न्यूयार्क में

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।