बांदा, जागरण संवाददाता : दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मूलचंद्र सोनी ने जिलाधिकारी को पत्र सौंपा है। पत्र में कहा कि बीएसए कार्यालय में समायोजित शिक्षामित्रों के दो सत्यापन की रिपोर्ट आने के बाद, हलफनामा लिया गया। इसके बाद भी प्रथम नियुक्ति का पत्र लाने के नाम पर वेतन रोका जा रहा है। जबकि अन्य जिलों में ऐसी कोई अड़ंगेबाजी नहीं की जा रही है। कहा कि शासनादेश का उल्लंघन करने पर 10 फरवरी तक वेतन न मिलने पर वह आंदोलन को बाध्य होंगे। बीएसए कार्यालय में सैकड़ों शिक्षकों का भोपाल बोर्ड को भेजी गई अभिलेखीय सत्यापन की डाक त्रुटिपूर्ण है। कई ड्राफ्ट जो भेजे गए हैं उनमें नाम व संख्या का विवरण, प्रार्थी का नहीं दिया गया जिससे सत्यापन रिपोर्ट नहीं हो रही। यह सब बेसिक शिक्षा विभाग के खाऊ-कमाऊ नीति का परिणाम है। जिससे सैकड़ों शिक्षकों का वेतन रुकना स्वाभाविक है। श्री सोनी ने कहा कि यदि जिलाधिकारी द्वारा उक्त के संबंध में आवश्यक कार्यवाही नहीं की जाती तो वह 14 फरवरी को बैठक कर आंदोलन को बाध्य होंगे। इस मौके पर महेंद्र विश्वकर्मा, राजेश आदि मौजूद रहे।
गोरखपुर : श्री दीप साहित्यिक सेवा संस्थान के तत्वावधान में आज कर्मफल
भावार्थ पुस्तक का लोकार्पण एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम का भव्य आयोजन विद्वत
मनीषियों एवं अतिथियों की उपस्थिति में प्रेस क्लब में हुआ सम्पन्न
-
*गोरखपुर : श्री दीप साहित्यिक सेवा संस्थान के तत्वावधान में आज कर्मफल
भावार्थ पुस्तक का लोकार्पण एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम का भव्य आयोजन विद्वत
मनीषियों ...