एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

बाराबंकी : तो पढ़ाए गए मास्टर साहब सतरिख में मूल्यांकन प्रशिक्षण

0 comments

बाराबंकी : तो पढ़ाए गए मास्टर साहब सतरिख में मूल्यांकन प्रशिक्षण

संवादसूत्र, सतरिख (बाराबंकी): ब्लॉक संसाधन केंद्र हरख सतरिख में चार दिवसीय आरंभिक पठन कौशल तथा सतत व्यापक मूल्यांकन प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस मौके पर डिको¨डग एवं धारा प्रवाहित समझ के साथ पढ़ना शब्द भंडार के तरीकों पर गहनता से चर्चा की गई।

प्रशिक्षण का शुभारंभ खंड शिक्षाधिकारी आरके द्विवेदी ने किया। कार्यशाला में आरंभिक पठन कौशल एवं सीखने की प्रक्रिया में सतत एवं व्यापक मूल्यांकन की भूमिका, मौखिक भाषा का विकास, भाषा अधिगम के आवश्यक पद, वर्ण, ध्वनि संबंध, पढ़ना सीखने की संतुलित पद्धति, कक्षा कक्ष का समृद्ध वातावरण, डिको¨डग एवं धारा प्रवाहिता, समझ के साथ पढ़ना, शब्द भंडार के तरीके, लेखन कौशल विकास जैसे महत्वपूर्ण ¨बदुओं पर प्रशिक्षकों द्वारा गहनता से चर्चा की गई।

प्रशिक्षण में आवश्यकतानुसार प्रतिभागियों की समझ विकसित करने के लिए प्रोजेक्टर का प्रयोग किया गया। प्रशिक्षण समापन पर प्रतिभागियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। प्रशिक्षक प्रेमचंद्र वर्मा, अमित वर्मा, ऋषि कुमार वर्मा, आशीष कुमार वर्मा, फिरोज अजहर, नीलम पांडेय, रुचि सिंह, अनामिका वर्मा, ममता तिवारी, पूनम वर्मा, बुशरा हाशमी, अंजना रानी आदि उपस्थित रहे।

विज्ञान अध्यापक प्रशिक्षण

उच्च प्राथमिक स्तरीय विज्ञान अध्यापक प्रशिक्षण का समापन गुरुवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र सतरिख में हो गया। प्रशिक्षण में विज्ञान शिक्षण को रोचक व क्रियात्मक बनाने तथा विज्ञान की अवधारणाओं की सहज समझ विकसित की गई। सतत व्यापक मूल्यांकन, संकेतक, बल एवं दाब, पदार्थों का पृथक्करण, ऊष्मा, वायु, अम्ल तथा क्षार प्रकाश संश्लेषण के आवश्यक अवयन, जलीय जंतुओं में अनुकूलन आदि पर व्यापक चर्चा, प्रोजेक्ट कार्य आदि शिक्षकों द्वारा किए गए। प्रशिक्षक अरुण वर्मा, संतोष श्रीवास्तव, इरम फातिमा व शिवा सिंह ने प्रतिभागियों में विषयवस्तु की समझ को व्यापक दृष्टिकोण प्रदान किया।

बीमा जागरूकता के लिए किया रोड शो

फैजाबाद : भारतीय जीवन बीमा निगम के तत्वावधान में जागरूकता के लिए रोड शो का आयोजन किया गया। वरिष्ठ मण्डल प्रबन्धक वीआर शुक्ला एवं विपणन प्रबन्धक एसजीपी त्रिपाठी ने रोड शो को झंड़ी दिखाई। रैली का मुख्य उदेदश्य आम जनता को बीमा की आवश्यकता के प्रति जागरूक कराना था। शुक्ल ने बताया कि भारत सरकार का प्रयास जीवन बीमा का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुॅचाने का है। रोड शो में चौपहिया वाहनों व मोटर साइकिलों का हुजूम था, जो शहर के सभी प्रमुख मार्गों से गुजरा। इसमें एबी त्रिपाठी, प्रवीर सिंह, आरके सिंह, जैनेन्द्र तिवारी, मारकण्डेय लाल, अखिलेश त्रिवेदी आदि ने शिरकत की।ब्लॉक संसाधन केंद्र सतरिख में प्रशिक्षण के दौरान शैक्षिक चार्ट बनातीं शिक्षिकाएं ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।