आज नौतनवा के उच्च प्राथमिक विद्यालय खैराटी में बने अतिरिक्त कक्षा कक्ष का माननीय विधायक श्री मुन्ना सिंह ने उदघाटन करते हुए कहा की आज सरकार बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजनाये चला रही है जिसके परिणाम स्वरुप अब बालिकाएं ज्यादा से ज्यादा स्कूल जा रही है हमारे परिषदीय स्कूलों में बहुत अच्छे अध्यापक है बस उनसे यही करना है लगन से पढ़ाये और इसी मिटटी से गुदडी के लाल पैदा करे और कर भी रहे है थोडा अभी समाज को और जागरूक होना होगा क्योकि सरकार सभी सुबिधाये विद्यालयो में दे रही है इस अवसर कुलदीप नारायण सिंह खंड शिक्षा धिकारी नौतनवा राघवेंद्र नाथ पाण्डेय ब्लाक अध्यक्ष मनौवर अली ब्लाक मंत्री चन्द्रभान प्रसाद कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार त्रिपाठी वरिष्ठ सह समन्वयक पवन कुमार शुक्ल संकुल प्रभारी अजय कुमार शर्मा राकेश कुमार वाल्मीकि चंद्रमोहन जायसवाल अतुल कुमार पटेल हरप्रीत सिंह दीनदयाल अवनीश कुमार सिंह अन्य शिक्षक साथी उपस्थित रहे
SPORT : ब्लाक स्तरीय दो दिवसीय वार्षिक बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ
समापन, न्याय पंचायत रजापुर विजेता व न्याय पंचायत बेलवा खुर्द बना उप-विजेता
-
*SPORT : ब्लाक स्तरीय दो दिवसीय वार्षिक बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का
हुआ समापन, न्याय पंचायत रजापुर विजेता व न्याय पंचायत बेलवा खुर्द बना
उप-विजेता*
...