एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

अंबेडकरनगर : पेंशन समाप्ति तिथि को मनाएंगे काला दिवस - अटेवा पेंशन बचाओ मंच

0 comments

अंबेडकरनगर : पेंशन समाप्ति तिथि को मनाएंगे काला दिवस - अटेवा पेंशन बचाओ मंच

अंबेडकरनगर : अटेवा पेंशन बचाओ मंच के बैनर तले शिक्षकों ने पुरानी पेंशन योजना की समाप्ति तिथि को काला दिवस के तौर पर मनाए जाने का निर्णय लिया है। रविवार को नगर के एक होटल में संगठन की बैठक के दौरान अध्यक्षता करते हुए डॉ. एमपी यादव ने बताया कि कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना से वंचित कर उनके हक को छीना गया है। इसके लिए संगठन अनवरत आंदोलन जारी रखेगा। पेंशन बचाओ मंच के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार ने कहा कि पहली जनवरी 2004 को केंद्र सरकार की नौकरियों में तथा पहली अप्रैल 2005 से उत्तर प्रदेश की नौकरियों में पुरानी पेंशन योजना को बंद कर दिया गया। इसके बाद नवीन अंशदायी पेंशन योजना को लागू किया गया है। केंद्र तथा प्रदेश सरकार का यह निर्णय युवा कर्मचारियों तथा अधिकारियों के साथ अन्याय पूर्ण है। बताया गया कि पेंशन ही कर्मचारी और अधिकारी के बुढ़ापे में लाठी का सहारा बनती है। इसे सरकार की ओर से छीन लिया गया है। संगठन ने स्पष्ट किया कि सरकार की ओर से पुरानी पेंशन योजना को बहाल नहीं किया गया तो आगामी विधानसभा चुनाव में दलों को कर्मचारियों और अधिकारियों के आक्रोश का सामाना करना पड़ेगा। प्रदेश अध्यक्ष ने सर्वसम्मति से आगामी पहली अप्रैल को काला दिवस के रुपये में मनाए जाने का निर्णय लिया। इसपर भी सरकार हरकत में नहीं आयी तो आगामी नौ मई को लखनऊ पहुंचकर विधानसभा का घेराव किया जाएगा। प्रांतीय संगठन मंत्री राकेश रमन ने कहा कि संगठन की ओर से चलाए जा रहे आंदोलन से कामयाबी जरूरी मिलेगी। इसके लिए सभी को एकजुट होने की जरूरत है। बैठक का संचालन संजय उपाध्याय ने किया। मौके पर प्रांतीय मंत्री डॉ. रमेश चंद्र त्रिपाठी, प्रदीप ¨सह, रवींद्र वर्मा, जिला संयोजक रुकुमकेश यादव, प्रेमचंद बैठक को संबोधित किया। यहां अशोक उपाध्याय, संजय तिवारी, सुशील कांत दुबे, अजय वर्मा, कामना शुक्ल, पूनम यादव, नेहा गुप्ता, प्रियंका मिश्रा, शिखा मिश्रा, सुरेंद्र कुमार, धर्मेंद्र ¨सह, उमेश सोनी, अशोक यादव, कमाल अहमद, राधेश्याम वर्मा आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।