बदायूं : शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्त किए गए प्रशिक्षु शिक्षक-शिक्षिकाओं के शैक्षिक प्रमाण पत्रों का सत्यापन नहीं हो पा रहा है। संबंधित बोर्ड व विश्वविद्यालय के रिमाइंडर पर भी विभाग की ओर से जवाब नहीं दिया जा रहा है। सत्यापन की जानकारी लेने को शुक्रवार को तमाम प्रशिक्षु शिक्षक-शिक्षिकाएं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचे। जिसकी सूचना बीएसए आनंद प्रकाश शर्मा को मिली तो पुलिस की मांग की गई। जिसपर चार पुलिसकर्मियों को कार्यालय में तैनात कर दिया गया। कार्यालय में थोड़ी देर रुकने के बाद स्थिति सामान्य होने पर पुलिसकर्मी वापस लौट गए। प्रशिक्षुओं ने बताया कि सत्यापन न होने की वजह से उनका वेतन जारी नहीं हो पा रहा है। उन्होंने बताया कि हरियाणा के भिवानी बोर्ड व दिल्ली विश्वविद्यालय सत्यापन के लिए मूल प्रमाण मांग रहे हैं तो चंडीगढ़ का पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड छह सौ रुपये का ड्राफ्ट मांग रहा है और विभाग को इसकी सूचना भी दी गई है। इसके बाद भी विभाग की ओर से अग्रिम कार्रवाई नहीं की जा रही है। वहीं बीएसए ने बताया कि सत्यापन की मांग होने पर खंड शिक्षा अधिकारियों से प्रशिक्षु शिक्षक-शिक्षिकाओं से ड्राफ्ट लेने के निर्देश दिए गए हैं। सत्यापन की प्रक्रिया तेजी से संचालित है।
SCHOOL : स्कूल चलो अभियान को लेकर निकली रैली, ग्राम पंचायत सोनवल में
शिक्षकों और छात्रों ने घर-घर जाकर नए नामांकन के लिए किया जागरूक
-
*SCHOOL : स्कूल चलो अभियान को लेकर निकली रैली, ग्राम पंचायत सोनवल में
शिक्षकों और छात्रों ने घर-घर जाकर नए नामांकन के लिए किया जागरूक*
*महराजगंज । लक्ष्म...