संतकबीरनगर : बीएसए कार्यालय के एक बाबू का चौंकाने वाला कारनामा शुक्रवार को प्रकाश में आया है। बगैर काउंसि¨लग, सत्यापन किए गैर जनपदों में नौकरी करने वाले लगभग 36 शिक्षकों के नाम जनपद के अलग-अलग विद्यालयों में नियुक्ति दर्शाते हुए वेतन आदेश जारी कर दिया है। इसकी भनक लगने पर असमंजस में पड़े गैर जनपद के कई शिक्षक बीएसए कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं। बाबू न तो इनकी बातों को सुन रहे और न ही इनके दर्द को अधिकारियों से साझा कर रहे हैं। बीएसए को गुमराह करने वाले इस बाबू के कारण ऐसे शिक्षक मानसिक कठिनाई का सामना कर रहे हैं। सिद्धार्थनगर जनपद में उच्च प्राथमिक विद्यालय में नियुक्ति पाए प्रशिक्षु शिक्षक ध्रुव नारायण ¨सह पुत्र सूबेदार ¨सह की जुबानी जानते हैं फर्जी नियुक्ति के खेल की कहानी ध्रुव नारायण ¨सह पुत्र सूबेदार ¨सह के अनुसार वर्ष 2011 में प्रदेश में 72,825 शिक्षकों की भर्ती होनी थी। इसमें उसका चयन हुआ, खलीलाबाद ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय चकपिहानी में प्रशिक्षु शिक्षक के रूप में 09 फरवरी 2015 को उनकी नियुक्त हुई थी, लेकिन कार्यभार ग्रहण नहीं किया था। इसी बीच प्रशिक्षण समाप्त होने के बाद व मौलिक नियुक्ति के पहले ही उनका चयन सिद्धार्थनगर जनपद के ब्लाक बढ़नी में पूर्व माध्यमिक विद्यालय रेड़वरिया में सहायक अध्यापक गणित के पद पर 21 सितंबर 2015 को हो गया। 22 सितंबर 2015 को कार्यभार भी ग्रहण कर लिया। अपना समस्त मूल शैक्षिक अभिलेख बीएसए कार्यालय से सितंबर 2015 में वापस ले लिया। इसके कारण संतकबीरनगर जनपद में प्राथमिक विद्यालय में होने वाले काउंसि¨लग में भाग नहीं लिया था और न ही इसके लिए कोई आवश्यक दस्तावेज ही जमा किया। हैरत की बात यह है कि 27 फरवरी 2015 को बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा प्रशिक्षु शिक्षक/ सहायक अध्यापक के वेतन भुगतान का आदेश जारी हुआ। इसमें ध्रुव नारायण ¨सह समेत 36 ऐसे शिक्षकों का नाम है, जो गैर जनपद में उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पहले से नियुक्त हैं। जब 02 मार्च 2016 को उसे तथा अन्य शिक्षकों को इसकी भनक लगी तो बेसिक कार्यालय में संपर्क किया। बाबू सहित अन्य यह बता पाने में असमर्थ हैं कि बगैर काउंसि¨लग, सत्यापन और मूल शैक्षिक दस्तावेज के इन शिक्षकों की नियुक्ति कैसे हुई ?
SPORT : ब्लाक स्तरीय दो दिवसीय वार्षिक बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ
समापन, न्याय पंचायत रजापुर विजेता व न्याय पंचायत बेलवा खुर्द बना उप-विजेता
-
*SPORT : ब्लाक स्तरीय दो दिवसीय वार्षिक बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का
हुआ समापन, न्याय पंचायत रजापुर विजेता व न्याय पंचायत बेलवा खुर्द बना
उप-विजेता*
...