एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

मन की बात : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ (UPPSS) के प्रांतीय अध्यक्ष श्री दिनेश चन्द्र शर्मा जी का 16 मार्च 2016 के प्रदेश व्यापी धरने के पश्चात प्रदेश के समस्त शिक्षक बहनों और भाइयों के लिए जारी किया सन्देश : शिक्षकों ने 800 दिनों तक कार्य किया है तो धरना में आना गुनाह नहीं, क्लिक कर पूरा सन्देश पढ़ें ।

0 comments

मन की बात : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ (UPPSS) के प्रांतीय अध्यक्ष श्री दिनेश चन्द्र शर्मा जी का 16 मार्च 2016 के प्रदेश व्यापी धरने के पश्चात प्रदेश के समस्त शिक्षक बहनों और भाइयों के लिए जारी किया सन्देश : शिक्षकों ने 800 दिनों तक कार्य किया है तो धरना में आना गुनाह नहीं, क्लिक कर पूरा सन्देश पढ़ें ।

★★★★★★★★★★★★★★★★

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के सभी सम्मानित व बहादुर साथियों को मेरा प्रणाम,

सबसे पहले तो मै 16 मार्च 2016 को लखनऊ में आयोजित धरने को ऐतिहासिक बनाने और सफलता प्रदान करने के लिए आपके द्वारा दिए गए सहयोग के लिए आपके लिए धन्यवाद ज्ञापित  करता हूँ तथा आपकी इस एकता और सहयोग के लिए आपका आभारी रहूँगा।

मित्रों,

अपने इस धरने से पूर्व आपकी जो समस्याएं थीं,उन्हें संकलित किया गया।30 दिसम्बर 2015 को मेरे द्वारा सोशल साइट्स के माध्यम से इसकी घोषणा की गयी।10 जनवरी को हमने और आदरणीय महामन्त्री जी ने एक ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री जी,मा0 सचिव, शासन,आदरणीय शिक्षा निदेशक ,सरकार और शासन के सभी सम्बंधित अधिकारियों को रजिस्टर्ड डाक से इसकी सूचना दी।उसके बाद भी शासन को तीन तीन ज्ञापन दिये गये, भेजे गए।

03 फरवरी की सभी जनपद मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन का आयोजन कर सरकार को जगाने का प्रयास किया,अपनी बात को सरकार तक पहुँचाने का प्रयास किया गया।जनपदों में हमारी जिला इकाइयों के द्वारा सम्बंधित बी एस ए लोगों को 16 मार्च के परीक्षा बहिष्कार के पत्र या सूचना हमारी जिला इकाइयों द्वारा दी गयी,लेकिन धरना से पूर्व सरकार ने या शासन ने कोई वार्ता करना जरूरी नही समझा,या मै कहूँ कि उस ज्ञापन का संज्ञान नहीं लिया।

जो सरकार के हितैषी बी एस ए थे,उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की क्षमता को पहचानते थे,उन्होंने परीक्षा बाधित न हो,इसलिये जो परीक्षा 16 मार्च को होनी थी,उसे अन्य तिथि में शिफ्ट कर दिया,परन्तु कुछ जिले के अधिकारी,जोकि किसी के सगे नहीं हैं,पिछली सरकार के बहुत खास हुआ करते थे,उन्ही मे से कुछ अधिकारी आज इस सरकार में कुछ खास दिखाने का प्रयास करते हैं।वास्तविकता ये है कि ये लोग भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबे हुए हैं,जो सरकार आती है, उसकी चाटुकारिता करके  अपना पद पा जाते हैं,और उसके बाद सरकार को दीमक की तरह  नीचे से खत्म करने का काम करते हैं।इस प्रकार के जो जिले के अफसर हैं, वो सरकार के दुश्मन हैं।

मै आपको अवगत कराना चाहता हूँ कि पूरी वार्ता मे माननीय शिक्षा मन्त्री,मा0 सचिव आशीष गोयल जी का सकारात्मक रुख,पूरी सहानुभूति हमारे संगठन के साथ,हमारे शिक्षकों के साथ रही।हमारे दोनों मा0 शिक्षा मन्त्री, आदरणीय सचिव,बेसिक शिक्षा साब दोनों ने शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण के लिए पूरा आश्वासन दिया,अच्छे माहौल मे वार्ता हुई।आदरणीय सचिव, शासन द्वारा हम लोगों को होली के बाद बैठने का निमन्त्रण दिया कहा कि आप होली के बाद हमारे साथ बैठें,सारी राजाज्ञाऐं हम लोग निकलवायेंगे।

मेरे मित्रों,

मै इस वार्ता आपको आश्वस्त करना चाहता हूँ कि शिक्षकों की समस्याये हल होंगी,लेकिन कुछ जनपदो में,जैसा मेरी जानकारी में आया है कि कुछ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,जो विद्यालय 16 तारीख को बन्द रहे,जहाँ परीक्षा नही हुयी,उन अध्यापकों को डरा धमका रहे हैं।इस सम्बंध में स्पष्ट करना चाहता हूँ कि  उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ,सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संघ है।18 दिसम्बर 2013  के बाद 16 मार्च 2016 को लखनऊ में संघ ने धरने का आह्वान किया,अर्थात लगभग 800 दिन संगठन के सदस्य,शिक्षक शिक्षण के कार्य मे लगे रहे,कोई आन्दोलन, धरना प्रदर्शन नही किया। यदि 800 दिन मे एक दिन शिक्षक अपनी समस्याओं के लिए,उस संगठन के बैनर तले जिसमें लाखों शिक्षकों की आत्मा बसती है।जिस संगठन को सरकार से मान्यता मिली है,यदि लोकतान्त्रिक तरीके से इन 800 दिनों में एक दिन अपनी बात रखने के लिए चुनते हैं और उस दिन कार्य से वृत रहने का निर्णय लेते हैं मै ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों की निंदा करता हूँ।और मै आपको आश्वस्त करना चाहता हूँ कि ऐसे अधिकारी हैं जो पिछली सरकार में टॉप 5 भ्रष्ट अधिकारियों में हुआ करते थे,उन्ही में से कुछ अधिकारी पैर छू-छू करके इस सरकार में बी एस ए का पद पा गए हैं।और जो सहायता प्राप्त स्कूलों में भर्तियां हो रहीं हैं, उसमे लाखों के वारे-न्यारे कर रहे हैं, विभाग में घोटाले कर रहे हैं,ऐसे जिला बेसिक अधिकारियों के कृत्यों से हमारा प्रयास रहेगा कि माननीय मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया जाय।

मेरे मित्रों,

इस प्रकार जो ज़िलों के हमारे साथी हैँ,किसी भी प्रकार से अपने आपको अकेला न समझें।मै आपको आश्वस्त करता हूँ कि किसी भी जिले में 16 मार्च के धरने में जो शिक्षक पहुंचे,उनके शोषण का काम,उनको डराने धमकाने का काम जो जिला बेसिक अधिकारी करेंगे,तो उस जिले के शिक्षक अकेले नहीं होंगे।मै, पूरी कार्यसमिति,आदरणीय महामन्त्री जी, आदरणीय संरक्षक जी, आदरणीय कोषाध्यक्ष जी के साथ उस जिले मे धरने में बैठने का काम करूँगा। वो जिला अकेला नहीं होगा,वो जिला पूरे प्रदेश के संघर्ष का केंद्र बिंदु होगा,पूरे प्रदेश के शिक्षक आपके साथ होंगे।

एक और आपसे अनुरोध करना चाहूँगा,इस प्रकार के जो जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हैं,उनके काले कारनामों का चिट्ठा संगठन को देने का काम करें ताकि माननीय मुख्यमंत्री जी को,मा0 मन्त्री जी को,मा0 सचिव को उनके काले कारनामों से अवगत करा सकें।

और एक बात और आपसे करना चाहता हूँ कि जो छात्र, जिनकी परीक्षा नही हो पायी है,उसमे जो विभाग के सम्बंधित अधिकारी हैं, जो रणनीति बनाएंगे,उनका हमें पालन करना है।हमारा धर्म रहा है,हमारी जो पहचान है,वह हमारा छात्र रहा है,हमारी पहचान हमारा विद्यालय है।हम सदैव छात्र हित के लिए,शिक्षा के लिए कार्य करते रहे हैं,करते रहेंगे लेकिन शोषण किसी का बर्दाश्त नहीं किया है,मान सम्मान से कभी समझौता नही किया है।

इसलिए मै, आपको आश्वस्त करता हूँ कि पूरी निडरता के साथ,पूरे मान के साथ,पूरे मनोयोग के साथ अपने विद्यालय मे कार्य करें।इस प्रकार के बी एस ए जो मुहिम चला रहे हैं, उनसे हमे अवगत कराएं,हम सरकार को अवगत कराएंगे।और हमको उम्मीद है कि मा0 मुख्यमंत्री जी,मा0मन्त्री,मा0सचिव, आशीष गोयल के रहते आपकी समस्याओं का निराकरण होगा।

धन्यवाद,
जय हिन्द,
जय शिक्षक

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।