लखनऊ : भूकंपरोधी स्कूल का कमरा गिरा, बाल-बाल बचे कई बच्चे
माल (लखनऊ) हिन्दुस्तान संवाद । मुसरिहन खेड़ा प्राथमिक विद्यालय में सोमवार को सुबह नौ बजे स्कूल का ताला खुलते ही अचानक एक कमरा भरभरा कर जमींदोज हो गया। गनीमत यह थी उस समय तक वहां मौजूद बच्चे अध्यापिका के समय से नहीं आने के कारण बाहर खड़े थे। यदि अपने समय से आठ बजे स्कूल खुल जाता तो कोई बड़ा हादसा हो जाता।
इस प्राथमिक विद्यालय को शिक्षा विभाग ने साल 2002-03 में बनवाया था। स्कूल खुलने का इंतजार कर रहे बच्चों के बीच अध्यापिका मधु वर्मा सुबह नौ बजे पहुंचीं। ताला खुलते ही अचानक भूकम्प रोधी इस स्कूल का एक कमरा गिर गया। कमरा गिरते ही बच्चे भाग खड़े हुए। इस स्कूल में 55 बच्चे पंजीकृत हैं। इसके बाद अध्यापिका स्कूल के गेट पर ताला डालकर चली गईं।
शिक्षा विभाग का कोई भी अधिकारी शाम तक स्कूल की स्थिति को देखने के लिए नहीं आया। वहीं खंड शिक्षा अधिकारी माल शिवप्रकाश विश्वकर्मा ने बताया कि स्कूल का भवन भूकम्प रोधी बनाया गया था। अध्यापिका मधु वर्मा ने उन्हें इस घटना की जानकारी दे दी थी, लेकिन मीटिंग में होने के कारण वह स्कूल तक नहीं पहुंच सके। उन्होंने कहा कि यह घटना सुबह सात बजे की है।
SCHOOL : स्कूल चलो अभियान को लेकर निकली रैली, ग्राम पंचायत सोनवल में
शिक्षकों और छात्रों ने घर-घर जाकर नए नामांकन के लिए किया जागरूक
-
*SCHOOL : स्कूल चलो अभियान को लेकर निकली रैली, ग्राम पंचायत सोनवल में
शिक्षकों और छात्रों ने घर-घर जाकर नए नामांकन के लिए किया जागरूक*
*महराजगंज । लक्ष्म...