एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

लखनऊ : पदोन्नतियों में आरक्षण को लेकर संघर्ष कर रही आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के तत्वावधान में बैठक

0 comments

पदोन्नतियों में आरक्षण को लेकर संघर्ष कर रही आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के तत्वावधान में बैठक

लखनऊ (एसएनबी)। पदोन्नतियों में आरक्षण को लेकर संघर्ष कर रही आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के तत्वावधान में शनिवार को गांव चलो अभियान के तहत काकोरी के ग्राम जेहटा में डा. भीमराव अम्बेडकर पार्क में आरक्षण बचाओ सम्मेलन का आयोजित किया गया। सम्मेलन में मुख्य अतिथि समिति के संयोजक इंजीनियर केबी राम ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकारे आरक्षण पर कुठाराघात कर रही हैं। वह दलित समाज के लिए दुखद है।

अब समय आ गया है कि आरक्षण समर्थक एकजुट होकर इन दोनों पार्टियों को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएं। लोग जागरूक होकर काम करते रहे तो आरक्षण समर्थक सरकार का गठन होगा और आरक्षण विरोधियों का हाल बिहार चुनाव जैसा होगा। आरडी गौतम ने सम्मेलन में गीतों के माध्यम से समाज कोजागरूक किया। संघर्ष की प्रतीक सुश्री साक्षी विद्यार्थी व उनके पिता कैप्टन एमसी विद्यार्थी ने भी सम्मेलन में भाग लिया।

संघर्ष समिति संयोजक अवधेश कुमार वर्मा ने छह सूत्रीं प्रस्ताव रखे। सम्मेलन डा. रामशब्द जैसवारा, आरपी केन, इंजीनियर अनिल कुमार, इंजीनियर अजय कुमार, पीएम प्रभाकर, श्याम लाल, अन्जनी कुमार, दिनेश कुमार, रीना रजक, अशोक सोनकर, महेन्द्र सिंह, रामबली, प्रेम चन्द्र, बनी सिंह, जितेन्द्र कुमार, श्रीनिवास राव, कृपा शंकर, बृजेश गौतम,वीरपाल, अंजली गौतम, राजेश पासवान, प्रभू शंकर राव, सुशील कुमार, चमन लाल, अजय कुमार, रामेन्द्र कुमार, विनोद कुमार, सुखेन्द्र प्रताप आदि मौजूद थे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।