एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

फतेहपुर : स्कूलों के निरीक्षण की रिपोर्ट अब व्हाट्सअप पर भेजने के बजाए भेजी जाएगी ऑनलाइन,आन लाइन रिपोर्टिंग में लापरवाही नौकरी के लिए हो सकती घातक

0 comments

फतेहपुर : स्कूलों के निरीक्षण की रिपोर्ट अब व्हाट्सअप पर भेजने के बजाए भेजी जाएगी ऑनलाइन,आन लाइन रिपोर्टिंग में लापरवाही नौकरी के लिए हो सकती घातक

फतेहपुर, जागरण संवाददाता : स्कूलों के निरीक्षण की रिपोर्ट अब व्हाट्सअप पर भेजने के बजाए ऑनलाइन भेजी जाएगी। शासन के आदेश के अनुपालन को लेकर बीएसए ने बीईओ (खंड शिक्षाधिकारी) की बैठक ली। 63 ¨बदुओं की रिपोर्ट को तुरंत आन लाइन भेजने में बीएसए ने लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए। साथ ही यह भी चेताया कि आन लाइन रिपोर्टिंग में लापरवाही नौकरी के लिए घातक हो सकती है। जिले के हर ब्लाक के खंड शिक्षाधिकारी को अलग पासवर्ड और कोड जारी किया गया है।

स्कूलों के रुटीन निरीक्षण को लेकर जिला प्रशासन ने पहले की खंड शिक्षाधिकारियों की नकेल कस रखी है। अब शासन ने नया फरमान जारी करके इन्हें परेशानी में डाल दिया है। सचिव बेसिक शिक्षा ने खंड शिक्षाधिकारियों से प्रतिदिन रुटीन में निरीक्षण करने के निर्देश देने के साथ ही रिपोर्टिंग आन लाइन भेजने के निर्देश जारी किए हैं।

प्रमुख ¨बदुओं में पुराने बच्चों की संख्या, अब तक कितने नए नामांकन हुए, छात्र-छात्राओं-शिक्षक शिक्षिकाओं की संख्या कितनी है कितने उपस्थित रहे। नामांकित बच्चों की यूनीफार्म की ड्रेस की नाप ली गई तो कितने बच्चों की। विद्यालय में पौध रोपण की तैयारी, कितने पौध रोपित होंगे, गड्ढे खोदे गए कि नहीं, शिक्षक-शिक्षिकाओं की सर्विस बुक आन लाइन कर दी जाए। निरीक्षित स्कूल का फोटो जिसमें विद्यालय के अंदर का ²श्य और बाहर स्टाफ के साथ की फोटो दोनों डाली जाए।

बीएसए विनय कुमार ¨सह ने बताया कि हर खंड शिक्षाधिकारी को प्रतिदिन कम से कम दो विद्यालयों का आन लाइन डाटा भेजना है। महीनें में 20 स्कूलों की आन लाइन रिपोर्टिंग मांगी गई है। माह में भेजी जाने वाली रिपोर्ट में एक ही विद्यालय को दोबारा नहीं दिखाया जाएगा ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।