एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

प्रस्ताव व बकाया मानदेय के संबंध में राज्यमंत्री मा. राधेश्याम सिंह जी ने अनुदेशकों के स्थायी समायोजन के लिए प्रमुख सचिव को लिखा पत्र ।

0 comments

प्रस्ताव व बकाया मानदेय के संबंध में राज्यमंत्री मा. राधेश्याम सिंह जी ने अनुदेशकों के स्थायी समायोजन के लिए प्रमुख सचिव को लिखा पत्र ।

-----------------------------------------------
1- प्रस्ताव के संबंध में :-

हाटा-विधानसभा , कुशीनगर के प्रदेश के सबसे तेज व प्रभावशाली  राज्यमंत्री मा. राधेश्याम सिंह जी ( कृषी, चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री ) ने  41307-अनुदेशको के स्थायी समायोजन के प्रस्ताव को तत्काल प्रभाव से प्रमुख सचिव को लिखा पत्र और बेसिक शिक्षा मंत्री से तत्काल प्रस्ताव के संबंध टेलिफोन के माध्यम से वार्ता किया तथा कल फ़िर मिलकर करेंगे वार्ता
--------------------------------------------------
मित्रो
         जैसा कि आप जानते है कि प्रस्ताव के संबंध में मा. राज्यमंत्री जी को दिनांक 07-05-2016 को एक पत्र के माध्यम से अवगत कराकर विस्त्रित वार्ता किया था l वार्ता के उपरांत मा. मंत्री जी ने 11-12 मई को अपने कार्यालय बापू भवन 2nd फ्लोर , लखनउ बुलाया था l 11-को समय ना मिलने के कारण मा. राज्यमंत्री जी से आज दिनांक 12-05-2016 को समय 02:00pm पर मंत्री जी ने कार्यालय पर बुलाया और करीब 04:30 घंटे के अंदर बेसिक शिक्षा मंत्री से वार्ता कर प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा के पास अनुदेशक के समायोजन के प्रस्ताव को तत्काल प्रभाव से कार्यवाही कराने के लिये एक पत्र लिखा जिसे तत्काल प्रमुख सचिव के पास भेजा गया और एक जिराक्स कापी हमें दिया गया l उसके बाद मंत्री जी ने आस्वास्त किया कि हम 41307-अनुदेशको के स्थायी समायोजन की बात मा. बेसिक शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री से मिलकर वार्ता करेंगे जिससे जल्द से जल्द समायोजन की प्रकृया शुरू हो सके l

2- मानदेय के संबंध में :-

राज्य परियोजना कार्यालय में श्री आई सी उपाध्याय ( वित्त विभाग ) से अनुदेशको के बकाया मानदेय के संबंध में वार्ता किया गया l वार्ता के तुरंत बाद महोदय ने बताया कि कल बेसिक से आदेश हो चुका है जिसे आज समस्त जिलो में आदेश की कापी भेजी गई है l अपने -2 जिलो में bsa आफिस सम्पर्क कर बकाया मानदेय पोस्ट कराले तथा जिस जिले में बजट नही है उस जिले में 2-4 दिन के अंदर भेज दिया जायेगा l

41307-अनुदेशको के समायोजन के लिये उच्च प्राथमिक संघ ने बिगत 25-फरवरी से 19-अप्रैल तक 55-दिनो तक महा धरना किया जिसका परिणाम आप सभी के सामने है l हम लोगो का प्रयास है कि इस 55-दिनो के महा धरने को व्यर्थ नही जाने देंगे l और अनुदेशक के समायोजन की प्रकिया को आचार संहिता से पहले कराने का प्रयास करेंगे l

उच्च प्राथमिक अनुदेशक  संघ के संरक्षक शिक्षक विधायक श्री उमेश द्विवेदी जी से भी वार्ता हुई है उन्होने बताया है कि कल करीब नये प्रमुख सचिव से लगभग 1-घंटे वार्ता हुआ अनुदेशक के समायोजन के प्रस्ताव के संबंध 20-मई के पहले सन्गठन के साथ वार्ता कर प्रस्ताव तैयार कराया जायेगा l प्रतिनिधि में शामिल लखनउ जिला महाप्रभारी जितेन्द्र यादव जी , लखनउ जिला महासचिव  अश्वनी गुज्जर जी और मै शामिल थे l

मै मा.राधेश्याम सिंह जी राज्यमन्त्री जी को और युवा दिलो की आवाज /धडकन प्रदेश उपाध्यक्ष ( सपा युवजन सभा ) बढे भैया श्री रणविजय सिंह उर्फ मोहन बाबू को 41307-अनुदेशको की तरफ़ से बहुत -2 धन्यवाद देता हुं और आशा भी करता हुं कि इसी तरह आप अनुदेशक शिक्षको  के साथ रहेंगे l 
धन्यवाद ।
- द्वारा धनन्जय पान्डे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।