चित्रकूट : बीएसए ने गोद लिए गाव के आगनबाड़ी केंद्र व विद्यालय का औचक निरीक्षण कर बच्चों से जानकारी ली
चित्रकूट, जागरण संवाददाता : बीएसए ने गोद लिए गाव के आगनबाड़ी केंद्र व विद्यालय का औचक निरीक्षण कर बच्चों से जानकारी ली। बच्चों के सही उत्तर देने पर उनको नगद पुरस्कार दिया।
शनिवार को जिला बेसिक शिक्षाधिकारी एपी शर्मा ने गोद लिए गाव सेमरवार पहुंचकर आगनबाड़ी केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। केंद्र में शून्य से 5 वर्ष तक के बच्चों को बिस्कुट दिए गए थे। आगनबाड़ी कार्यकत्री शाहजहा उपस्थित मिली। इसके बाद पूर्व माध्यमिक विद्यालय सेमरवार का निरीक्षण किया। कक्षा सात के छात्र तहमीर रजा से गणित का सवाल पूछा। सही उत्तर देने पर बीएसए ने उसे नकद पुरस्कार दिया। उन्होंने अध्यापकों से समस्याओं की जानकारी ली। विद्यालय में 78 बच्चों में 47 छात्र उपस्थित रहे। प्राथमिक विद्यालय में 200 छात्रों में 80 उपस्थित मिले।
इसके बाद संकुल नादी पहुंचे बीएसए ने स्थिति देखकर नाराजगी जताई। शिक्षक सत्यदेव पटेल को समय से विद्यालय न आने पर चेतावनी दी। कहा कि दोबारा ऐसा होने पर कार्रवाई की जाएगी। संकुल प्रभारी से शिक्षकों की उपस्थिति के बारे में जानकारी ली। इस मौके पर संकुल प्रभारी दिलीप सिंह, ग्राम प्रधान मो. रउफ खा, शिक्षक माता प्रसाद, कल्पना सिंह, कुसमा जासवाल, राजेश द्विवेदी, श्यामसुंदर यादव, अनीता देवी, सरिता देवी, रामबहादुर व दीपा रानी पांडेय आदि मौजूद रहे।
SPORT : ब्लाक स्तरीय दो दिवसीय वार्षिक बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ
समापन, न्याय पंचायत रजापुर विजेता व न्याय पंचायत बेलवा खुर्द बना उप-विजेता
-
*SPORT : ब्लाक स्तरीय दो दिवसीय वार्षिक बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का
हुआ समापन, न्याय पंचायत रजापुर विजेता व न्याय पंचायत बेलवा खुर्द बना
उप-विजेता*
...