बरेली : सीवर के पानी में डूब गया सरकारी स्कूल, बच्चे पढ़ने को मजबूर
बरेली। बरेली मुख्यालय से करीब तीन किमी. दूर रामगंगा नगर में 2012 में प्राइमरी स्कूल बनाया गया था। कांशीराम आवासीय योजना नजदीक होने की वजह से स्कूल में खूब बच्चों ने दाखिले लिए। स्कूल के प्ले ग्राउंड से सटाकर विकास प्राधिकरण ने तीन सीवर टैंक बना दिए। पूरी कालोनी का पानी सीवर टैंक में आता है। सीवर टैंक का गंदा पानी ओवर फ्लो स्कूल में घुस रहा है। स्कूल के प्ले ग्राउंड के साथ क्लास रूम भी गंदे पानी में डूब गए हैं। एक साल से बच्चे और टीचर गंदे पानी में भीगकर किसी तरह पढ़ाई के नाम पर खानापूर्ति कर रहे हैं। 
सीवर के पानी की वजह से बच्चे लगातार बीमार हो रहे हैं। कांशीराम आवासीय योजना के लोगों ने स्कूल का पानी साफ कराने के लिए कई प्रदर्शन किया। डीएम से लेकर शिक्षा अफसरों तक आवाज बुलंद की। नतीजा कुछ नहीं निकला। कुछ दिन नापजोख करके सरकारी मशीनरी ने सीवर को दुरुस्त करने की औपचारिकता पूरी कर दी। गंदे पानी को लेकर बच्चे और उनके परिजन परेशान हैं। कुछ अभिभावकों ने बच्चों के स्कूल से नाम कटवा लिए तो कुछ बच्चों ने स्कूल आना कम कर दिया। ज्यादातर बच्चे स्किन रोग की चपेट में हैं। पानी की निकासी की अभी तक कोई इंतजाम नहीं है। 
बीडीए चीफ इंजीनियर की सुनिए 
बीडीए के चीफ इंजीनियर अजय सिंह ने बताया कि स्कूल से सीवर का पानी निकालने के लिए नाला बनाया जा रहा है। एक किसान ने नाले के खिलाफ कोर्ट से स्टे ले लिया है। जिसकी वजह नाले का निर्माण फिलहाल रुक गया है। 
समस्या को जानो 
कांशीराम आवासीय योजना के सीवर टैंक प्राइमरी स्कूल के पास बनाए गए हैं। सीवर टैंक से निकलने वाले गंदे पानी को खेतों में छोड़ दिया जाता था। अब पानी की निकासी का रास्ता बंद हो गया है। खेतों में मकान बन गए। पानी के निकासी को दूसरा कोई इंतजाम नहीं है।
आधे रह गए बच्चे 
प्रधान अध्यापिका आशा शर्मा ने बताया कि पिछले साल प्राइमरी स्कूल में 275 बच्चे पढ़ते थे। इस बार सीवर के पानी वजह से करीब 150 बच्चे स्कूल छोड़ गए। 
SPORT : ब्लाक स्तरीय दो दिवसीय वार्षिक बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ 
समापन, न्याय पंचायत रजापुर विजेता व न्याय पंचायत बेलवा खुर्द बना उप-विजेता
                      -
                    
*SPORT : ब्लाक स्तरीय दो दिवसीय वार्षिक बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का 
हुआ समापन, न्याय पंचायत रजापुर विजेता व न्याय पंचायत बेलवा खुर्द बना 
उप-विजेता*
...
