सिद्धार्खनगर : हाईकोर्ट के आदेश को लागू करे प्रदेश सरकार, हाई कोर्ट के निर्देश पर अमल करने में प्रदेश सरकार की हीलाहवाली इस बात को साबित करेगी कि वह परिषदीय शिक्षा को खुद ही गर्त में ले जाने की पक्ष धर
सिद्धार्थनगर : समाजिक संस्था फ्यूचर आफ इंडिया के संस्थापक महजर आजाद ने परिषदीय विद्यालयों में सरकारी अधिकारी, कर्मचारी जनप्रतिनिधियों जजों के पाल्यों को पढ़ाए जाने के हाईकोर्ट के आदेश को लागू किए जाने की मांग की है। इसके लिए उन्होंने राज्यपाल को पत्र लिख कर प्रदेश सरकार से अनुपालन कराने का अनुरोध किया है।
आजाद ने पत्र में लिखा है कि प्राथमिक विद्यालय की स्थिति को सु²ढ़ बनाने के लिए अधिकारियों, कर्मचारियों, जन प्रतिनिधियों व जजों के बच्चों का इसमें प्रवेश कराया जाए और उन्हें नौकरियों में मिलने वाली सुविधा तभी प्रदत्त की जाए जब उनके बच्चे इसमें पढ़ते हों। उन्होंने पूर्व में इसके लिए किए गए धरना प्रदर्शन व अनशन का हवाला देते हुए कहा कि वर्तमान में इस मांग को लेकर मैगसेसे पुरस्कार विजेता संदीप पांडेय लखनऊ में गांधी प्रतिमा के सामने आमरण अनशन कर रहे हैं। हाई कोर्ट के निर्देश पर अमल करने में प्रदेश सरकार की हीलाहवाली इस बात को साबित करेगी कि वह परिषदीय शिक्षा को खुद ही गर्त में ले जाने की पक्ष धर है।
SCHOOL : स्कूल चलो अभियान को लेकर निकली रैली, ग्राम पंचायत सोनवल में
शिक्षकों और छात्रों ने घर-घर जाकर नए नामांकन के लिए किया जागरूक
-
*SCHOOL : स्कूल चलो अभियान को लेकर निकली रैली, ग्राम पंचायत सोनवल में
शिक्षकों और छात्रों ने घर-घर जाकर नए नामांकन के लिए किया जागरूक*
*महराजगंज । लक्ष्म...