सीतापुर : 20 शिक्षक-शिक्षिकाओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, गैर शैक्षणिक कार्य बीएलओ की ड्यूटी से नदारद रहने पर हुई कार्यवाही
संस, मुरादनगर : बीएलओ की ड्यूटी से नदारद रहने पर तहसील प्रशासन ने मुरादनगर क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में तैनात 20 शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। इस कार्रवाई के बाद शिक्षकों में खलबली मची हुई है।
तहसीलदार सुभाषचंद्र ने बताया कि हाल में मुरादनगर व मोदीनगर क्षेत्र के शिक्षक व शिक्षिकाओं की ड्यूटी बीएलओ में लगाई गई थी। इनमें मुरादनगर क्षेत्र के खुर्रमपुर, ¨ढडार, असालतपुर, खेराजपुर, नेकपुर आदि के शिक्षक एवं शिक्षका भी शामिल किए गए थे। तहसीलदार ने बताया कि इनमें 20 शिक्षक-शिक्षिकाएं ड्यूटी से नदारद रहे। इसकी जांच ईओ को सौंपी गई थी। जांच रिपोर्ट के बाद 20 शिक्षक-शिक्षिकाओं के खिलाफ जनप्रतिनिधित्व अधीनियम की धारा 32 के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। तहसीलदार ने बताया कि मोदीनगर में भी बीएलओ की डयूटी से नदारद रहने पर शिक्षकों के खिलाफ तहरीर थाने में दी गई है। इस बारे में कोतवाली प्रभारी बृजेश शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई की जाएगी।
गोरखपुर : श्री दीप साहित्यिक सेवा संस्थान के तत्वावधान में आज कर्मफल
भावार्थ पुस्तक का लोकार्पण एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम का भव्य आयोजन विद्वत
मनीषियों एवं अतिथियों की उपस्थिति में प्रेस क्लब में हुआ सम्पन्न
-
*गोरखपुर : श्री दीप साहित्यिक सेवा संस्थान के तत्वावधान में आज कर्मफल
भावार्थ पुस्तक का लोकार्पण एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम का भव्य आयोजन विद्वत
मनीषियों ...