एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

लखनऊ : प्रोन्नति में आरक्षण और रिवर्ट कार्मिकों को वापस करने की मांग को लेकर रैली में आरक्षण समर्थकों का उमड़ा सैलाब : पदोन्नति बिल पास कराने के लिए करो या मरो का ऐलान

0 comments

प्रोन्नति में आरक्षण और रिवर्ट कार्मिकों को वापस करने की मांग को लेकर रैली में आरक्षण समर्थकों का उमड़ा सैलाब : पदोन्नति बिल पास कराने के लिए करो या मरो का ऐलान

पदोन्नति में आरक्षण बिल लोकसभा में पास कराने व रिवर्ट किये गये कार्मिकों को वापस लाने की मांग को लेकर आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले एकत्रित होकर आरक्षण समर्थक कार्मिकों ने रविवार को महराजा बिजली पासी किला परिसर से वाहन रैली निकाली। यह रैली ग्रामीण इलाकों का भ्रमण करते हुए पुन: रमाबाई रैली स्थल पर समाप्त हुई। रैली समापन पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने केन्द्र व प्रदेश सरकार को कोसा और बिल न पास कराने पर आरपार लड़ाई का ऐलान किया। आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले महाराजा बिजली पासी किला (आशियाना) में हजारों की संख्या में आरक्षण समर्थक जमा हुए और महाराजा बिजली पासी को नमन करने के बाद संघर्ष समिति के संयोजक अवधेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में मोटर साइकिल रैली निकाली गयी। मोटर साइकिल रैली औरंगाबाद, बिजनौर, सीआरपीएफ चौराहा, सिसेण्डी, कमलापुर, माती, भसण्डा, मोहनलालगंज, रायबरेली रोड से शहीद पथ होते हुए करीब पचास किलोमीटर चल कर रमाबाई रैली स्थल पहुंचकर समाप्त हुई। रास्ते भर केन्द्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ आरक्षण समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की। बिजनौर में भारी बारिश के बाद भी आरक्षण समर्थकों का उत्साह कम नहीं हुआ। रमाबाई रैली स्थल पर वाहन रैली समापन मौके पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए संघर्ष समिति के संयोजक अवधेश कुमार वर्मा व केवी राम ने कहा कि अब समय आ गया है कि करो -मरो की तर्ज पर केन्द्र व प्रदेश सरकार के आरक्षण विरोधी गठजोड़ का खुलासा कर प्रदेश में आरक्षण समर्थक सरकार बनानी होगी । आरक्षण समर्थकों ने ऐलान किया है कि जल्द ही प्रदेश के अन्य जिलों में बड़ा रोड शो होगा और आरक्षण समर्थक इतिहास रचने का काम करेंगे। इस अवसर पर आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक डा. रामशब्द जैसवारा, आरपी केन, अनिल कुमार, इंजीनियर अजय कुमार, श्याम लाल, अंजनी कुमार, रीना रजक, महेन्द्र सिंह, रामबरन, दिग्विजय सिंह, आदर्श कौशल, अरविन्द सिंह, लेखराम, दिनेश कुमार, अशोक सोनकर, कृपाशांंकर, बनी सिंह, प्रेम चन्द्र, जितेन्द्र कुमार, अजय कुमार धानुक, सुशील कुमार, चमन लाल भारती, रामेन्द्र कुमार, विनोद कुमार, बनारसी राम, प्ररितोष कुमार, सुखेन्द्र प्रताप,अंजली गौतम, अनीता, रेनू, अरविन्द कुमार, प्रभू शंकर राव, राजेश पासवान, अशोक कुमार, श्रीकान्त ने सम्बोधित किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।