चित्रकूट : 161 नवनियुक्त शिक्षकों को दी गई तैनाती, नियुक्ति पत्र के साथ अभ्यर्थियों को मिठाई भी खिलाई गई
चित्रकूट, जागरण संवाददाता: नियुक्ति पत्र के साथ अभ्यर्थियों को मिठाई भी खिलाई गई। शनिवार को टाउन हाल में बेसिक शिक्षा विभाग ने पहली बार ऐसा आयोजन किया। आठ विकलांग व 73 महिला अभ्यर्थियों को उनके विकल्प के आधार पर विद्यालय आवंटित किए गए।
मुख्यालय के टाउन हाल में कार्यक्रम आयोजित कर नवनियुक्त शिक्षक व शिक्षिकाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। नवनियुक्त शिक्षक/ शिक्षिकाओं को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आनंद प्रकाश शर्मा ने लड्डू खिलाकर नियुक्ति पत्र वितरित किया। इसके पहले बीएसए ने सभी नवनियुक्त शिक्षकों को ईमानदारी से कर्तव्यों का निर्वहन करने सहित नैतिकता का पाठ पढ़ाया। उन्होंने बताया कि कुल 161 लोगों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए हैं। इसमें से आठ विकलांगों व 73 महिला अभ्यर्थियों को उनके विकल्प के आधार पर विद्यालय आवंटित किए गए। जबकि 80 पुरुष शिक्षकों को पिछड़े ब्लाकों के विभिन्न स्कूलों में नियुक्ति दी गई। इस मौके पर बीएसए विभाग के स्टाफ व कई शिक्षक नेता मौजूद रहे।
SCHOOL : स्कूल चलो अभियान को लेकर निकली रैली, ग्राम पंचायत सोनवल में
शिक्षकों और छात्रों ने घर-घर जाकर नए नामांकन के लिए किया जागरूक
-
*SCHOOL : स्कूल चलो अभियान को लेकर निकली रैली, ग्राम पंचायत सोनवल में
शिक्षकों और छात्रों ने घर-घर जाकर नए नामांकन के लिए किया जागरूक*
*महराजगंज । लक्ष्म...