प्रतापगढ़ : 16448 शिक्षकों के लिए चल रही भर्ती के शिक्षक पद की काउंसि¨लग को उमड़ी भीड़
प्रतापगढ़ : 16448 शिक्षकों के लिए चल रही भर्ती के तहत पहले दिन मंगलवार को काउंसि¨लग के लिए बीएसए कार्यालय पर अभ्यर्थियों की भीड़ उमड़ी। उधर, डायट में बीटीसी प्रशिक्षण 2015 के लिए महिला अभ्यर्थियों ने काउंसि¨लग कराई।
सूबे में चल रही 16448 शिक्षक पदों की भर्ती के सापेक्ष जिले में 475 पदों पर भर्ती होनी है। मंगलवार, बुधवार को अभ्यर्थियों को काउंसि¨लग के लिए बुलाया गया। ऐसे में सुबह से ही बीएसए कार्यालय पर महिला व पुरुष अभ्यर्थी जुटने लगे थे। काउंसि¨लग के लिए खंड शिक्षाधिकारी सड़वा चंद्रिका रमाकांत मौर्य, खंड शिक्षाधिकारी कुंडा सुनील कुमार, खंड शिक्षाधिकारी लक्ष्मणपुर सुशील ¨सह, लिपिक रोहिणी तिवारी को लगाया गया था। प्राथमिक विद्यालय में भी काउंसि¨लग के लिए काउंटर बनाए गए थे। सुबह से लेकर देर शाम तक काउंसि¨लग के लिए अभ्यर्थियों की लाइन लगी रही।
जिला मुख्यालय से लगभग 25 किमी दूर अतरसंड में स्थित डायट में बीटीसी प्रशिक्षण 2015 में प्रवेश के लिए कला व विज्ञान वर्ग की महिला अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। वहां भी सुबह से महिला अभ्यर्थियों की भीड़ देर शाम तक जुटी रही।
SCHOOL : स्कूल चलो अभियान को लेकर निकली रैली, ग्राम पंचायत सोनवल में
शिक्षकों और छात्रों ने घर-घर जाकर नए नामांकन के लिए किया जागरूक
-
*SCHOOL : स्कूल चलो अभियान को लेकर निकली रैली, ग्राम पंचायत सोनवल में
शिक्षकों और छात्रों ने घर-घर जाकर नए नामांकन के लिए किया जागरूक*
*महराजगंज । लक्ष्म...