कासगंज : पदोन्नति के लिए जंग का एलान, बेसिक शिक्षा विभाग में पदोन्नति के लिए अब शिक्षक मैदान में आ गए
जागरण संवाददाता, कासगंज: बेसिक शिक्षा विभाग में पदोन्नति के लिए अब शिक्षक मैदान में आ गए हैं। नवाब कन्या तरौरा विद्यालय में बैठक में आंदोलन की रूपरेखा बनाने के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन देकर अनिश्चितकालीन आंदोलन का एलान कर दिया है।
शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष शुभनेश यादव ने कहा कि प्रधानाध्यापक पूर्व माध्यमिक विद्यालय के पदों पर पदोन्नति की जानी है। प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय एवं सहायक अध्यापक पूर्व माध्यमिक विद्यालय के पदों पर रिक्त पदों के सापेक्ष पदोन्नति होनी चाहिए। विगत दो वर्षों से 17140 अवशेष एरियर का भुगतान किया जाना चाहिए। नवनियुक्त शिक्षकों के वेतन एवं एरियर व प्रशिक्षण मानदेय अभी नहीं मिल रहा है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिलीप यादव एवं उपाध्यक्ष मुनेश राजपूत ने कहा कि अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त शिक्षकों का डीए अंतर एवं बोनस का भुगतान किया जाना चाहिए और पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल होनी चाहिए। बैठक में निर्णय लिया गया कि निर्धारित समयावधि में पदोन्नति न हुई तो 14 सितंबर से अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा। बैठक में सोरों ब्लॉक अध्यक्ष गजेंद्र यादव, इंद्र कुमार, मंजू सोलंकी, अंकित पुंढीर सहित बड़ी संख्या में शिक्ष संघ के पदाधिकारी एवं शिक्षक मौजूद रहे।
SCHOOL : स्कूल चलो अभियान को लेकर निकली रैली, ग्राम पंचायत सोनवल में
शिक्षकों और छात्रों ने घर-घर जाकर नए नामांकन के लिए किया जागरूक
-
*SCHOOL : स्कूल चलो अभियान को लेकर निकली रैली, ग्राम पंचायत सोनवल में
शिक्षकों और छात्रों ने घर-घर जाकर नए नामांकन के लिए किया जागरूक*
*महराजगंज । लक्ष्म...