बुंदेलखंड वि.ववि. ने भी फर्जी बताए प्रमाणपत्र
अमर उजाला ब्यूरो/फर्रुखाबाद
प्रदेश में 16448 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया के तहत जिले में 214 पदों पर काउंसलिंग कराई गई। इसमें उरई के  एक महाविद्यालय ने     28 अभ्यर्थियों के बीएलएड के प्रमाण पत्रों को फर्जी बताया था। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ने भी बीएसए को पत्र भेजकर प्रमाण पत्रों को फर्जी करार दिया है।
बीएसए कार्यालय में काउंसलिंग के बाद प्रमाण पत्रों के ऑनलाइन सत्यापन 28 अभ्यर्थियों के बीएलएड के प्रमाणपत्र मिले थे। जिलाधिकारी प्रकाश बिंदु ने तीन सदस्यीय टीम को जांच के आदेश दिए थे।
बीएसए संदीप चौधरी ने बीएलएड के प्रमाणपत्रों की जानकारी के लिए बुंदेलखंड विश्वविद्यालय को पत्र भेजा था। वहां पर इन प्रमाण पत्रों की जांच की गई।
जांच में कोई भी बीएलएड प्रमाण पत्र विश्वद्यिालय के रिकार्ड में नहीं मिला । गुरुवार को बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ने बीएसए को पत्र भेजकर कहा कि बीएलएड के जरिए काउंसलिंग कराए गए 28 प्रमाण पत्र फर्जी हैं।
इनका कोई लेखाजोखा विश्वविद्यालय में नहीं है। बीएसए संदीप चौधरी ने बताया कि विश्वविद्यालय से पत्र प्राप्त हो   गया है।
