गायब मिले 95 बीएलओ, एफआईआर के आदेश
इलाहाबाद : मतदाता सूची के पुनरीक्षण के लिए शनिवार से शुरू हुए दो दिवसीय अभियान के पहले दिन भार
जासं, इलाहाबाद : मतदाता सूची के पुनरीक्षण के लिए शनिवार से शुरू हुए दो दिवसीय अभियान के पहले दिन भारी लापरवाही सामने आई। जिले में 95 बीएलओ तो बूथों पर पहुंचे ही नहीं, जबकि 23 विलंब से पहुंचे। डीएम ने इन सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने और एक दिन का वेतन काटने के आदेश दिए हैं।
विशेष अभियान के पहले दिन शहर की तीन विधानसभा क्षेत्रों में सबसे अधिक लापरवाही नजर आई। यहां शहर उत्तरी में एसीएम प्रथम आशीष मिश्र के ही निरीक्षण में 18 बीएलओ गैरहाजिर पाए गए। पूरी सदर तहसील में कुल 57 बीएलओ गैरहाजिर मिले। इसी तरह फूलपुर में पांच, हंडिया में एक, करछना में 11, मेजा में 15, बारा में तीन, कोरांव में तीन समेत कुल 95 बीएलओ गैरहाजिर मिले। सोरांव में 23 बीएलओ देर से पहुंचे। इसके अलावा दो स्कूलों में पदाभिहित अधिकारी भी गैरहाजिर पाए गए। इतनी बड़ी संख्या में बीएलओ की गैरहाजिरी की वजह से हजारों आवेदकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
एडीएम प्रशासन महेंद्र कुमार राय ने बताया कि गैरहाजिर व विलंब से आए बीएलओ के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। पहले दिन के अभियान में पूरे जिले में नाम जोड़ने के लिए 7255 फार्म, नाम काटने के लिए 1058 और संशोधन के लिए 485 फार्म भरे गए हैं। रविवार को भी अभियान चलाया जाएगा। इसमें बड़ी संख्या में फार्म भराए जाएंगे। उधर, जिलाधिकारी संजय कुमार, सीडीओ आंद्रा वामसी समेत अन्य अधिकारियों ने भी जिले में अभियान का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कहा कि पुनरीक्षण के काम में लापरवाही पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
SCHOOL : स्कूल चलो अभियान को लेकर निकली रैली, ग्राम पंचायत सोनवल में
शिक्षकों और छात्रों ने घर-घर जाकर नए नामांकन के लिए किया जागरूक
-
*SCHOOL : स्कूल चलो अभियान को लेकर निकली रैली, ग्राम पंचायत सोनवल में
शिक्षकों और छात्रों ने घर-घर जाकर नए नामांकन के लिए किया जागरूक*
*महराजगंज । लक्ष्म...