चंदौली : शिक्षिकाएं असुरक्षित, जिलाधिकारी व खंड शिक्षा अधिकारी को पत्र सौंप सुरक्षा की लगाई गुहार
चंदौली : नियामताबाद विकास क्षेत्र के महदेउल प्राथमिक विद्यालय पर अवांछनीय तत्वों का साया मंडरा रहा है। यहां मंडराने वाले अवांछनीय तत्वों की वजह से यहां तैनात शिक्षिकाएं काम करने से डर रही हैं। उन्होंने जिलाधिकारी व खंड शिक्षा अधिकारी को पत्र सौंप सुरक्षा की गुहार लगाई है।
विद्यालय में अध्यापक पद पर सभी महिलाएं हैं। यहां अक्सर युवकों का जमावड़ा लगा रहा है। वे कभी विद्यालय की खिड़की तोड़ देते हैं तो कभी दरवाजे। रात्रि में कक्षों का ताला तोड़कर विद्यालय का सामान उठाकर ले जाना आम बात है। आरोप है कि उच्चाधिकारियों से शिकायत किए जाने पर ये अवांछनीय तत्व भद्दी-भद्दी बातों से परेशान करते रहते हैं। उनकी बातों से बच्चों की शिक्षा पर भी गलत असर पड़ रहा है। कहा कि इस स्थिति में यहां काम करने वाली सभी शिक्षिकाएं खंद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं। वे विद्यालय आने से भी डर रही हैं। महिला शिक्षकों ने जिलाधिकारी से हस्तक्षेप कर अवांछनीय तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
SPORT : ब्लाक स्तरीय दो दिवसीय वार्षिक बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ
समापन, न्याय पंचायत रजापुर विजेता व न्याय पंचायत बेलवा खुर्द बना उप-विजेता
-
*SPORT : ब्लाक स्तरीय दो दिवसीय वार्षिक बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का
हुआ समापन, न्याय पंचायत रजापुर विजेता व न्याय पंचायत बेलवा खुर्द बना
उप-विजेता*
...