लखनऊ : ये टीचर अपने वेतन से कराएंगे इस जर्जर स्कूल की मरम्मत
ब्यूरो/अमरउजाला, लखनऊ । छात्रों के लिए खतरे का सबब बनी स्कूल की बिल्डिंग को दुरुस्त करवाने के लिए समाज कल्याण विभाग से बार-बार गुहार के बाद भी जब सुनवाई नहीं हुई तो यहां के शिक्षकों ने ही इसका जिम्मा उठा लिया।
आलमबाग स्थित समाज कल्याण से अनुदानित हरिजन पाठशाला की छत स्कूल के शिक्षक अब अपने खर्च से बनवाएंगे। स्कूल की छत काफी जर्जर हो चुकी है। ऐसे में यहां बड़ा हादसा होने की आशंका बराबर बनी हुई है।
इस वजह से बच्चे दहशत के माहौल में पढ़ाई कर रहे हैं। शिक्षकों ने बच्चों को डर के वातावरण से मुक्ति दिलाने का बीड़ा उठाया है। शिक्षकों ने बताया कि स्कूल में करीब 105 विद्यार्थी हैं।
स्कूल भवन की खस्ता हालत की जानकारी कई बार समाज कल्याण विभाग को दी गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसलिए हम सबने अपने वेतन से स्कूल की मरम्मत करवाने का फैसला किया है।
आलमबाग क्षेत्र के भिलावां में समाज कल्याण विभाग की ओर से अनुदानित हरिजन प्राइमरी पाठशाला चलाई जा रही है। कक्षा एक से कक्षा पांच तक के विद्यार्थी यहां शिक्षा प्राप्त करते हैं। तीन कमरों के भवन में दो कमरों की छत दरारों की वजह से गिरने की स्थिति में हैं।
SCHOOL : स्कूल चलो अभियान को लेकर निकली रैली, ग्राम पंचायत सोनवल में
शिक्षकों और छात्रों ने घर-घर जाकर नए नामांकन के लिए किया जागरूक
-
*SCHOOL : स्कूल चलो अभियान को लेकर निकली रैली, ग्राम पंचायत सोनवल में
शिक्षकों और छात्रों ने घर-घर जाकर नए नामांकन के लिए किया जागरूक*
*महराजगंज । लक्ष्म...