शिक्षकों को कार्यालय से न करें संबद्ध
बलरामपुर : जिलाधिकारी राम विशाल मिश्र ने जिला विद्यालय निरीक्षक राम सिंह व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
बलरामपुर : जिलाधिकारी राम विशाल मिश्र ने जिला विद्यालय निरीक्षक राम सिंह व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रमेश यादव को निर्देश जारी का किसी भी शिक्षक को कार्यालय से संबंद्ध न करने का निर्देश दिया है। साथ ही कार्यालय में शिक्षकों के लंबित कार्यो को शीघ्र निस्तारित कर कार्यालय से शिक्षको का जमावड़ा समाप्त करने का निर्देश भी दिया है।
अपने निर्देश में डीएम ने कहा है कि लगातार शिकायत मिल रही है कि बीएसए व डीआइओएस शिक्षकों को अपने कार्यालय से संबंद्ध किए हुए हैं। इसके अलावा शिक्षक स्कूल न जाकर खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पर ही कार्य करते रहते हैं। इससे उनके स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की शिक्षा प्रभावित हो रही है। डीएम ने सभी शिक्षकों की संबंद्धता तत्काल समाप्त करने, विभिन्न शिक्षक संगठन के पदाधिकारियों को नियमित स्कूल भेजने व विद्यालय अवधि के दौरान पदाधिकारी व शिक्षकों के विभागीय कार्यालय आने पर रोक लगाने को कहा है। साथ ही शिक्षकों की समस्याओं का निस्तारण उनके द्वारा दूरभाष पर दी जाने वाली सूचना के आधार पर करने का निर्देश भी दिया है। साथ ही डीएम ने विभाग द्वारा मध्याह्न भोजन के लिए कंवर्जन कास्ट के रूप में स्कूलों को भेजी जाने वाली धनराशि में की जा रही मनमानी को भी बंद करने का निर्देश देते हुए सभी स्कूलों में एक समान धनराशि भेजने, एमडीएम का लेखा-जोखा ठीक कराने व विभागीय कार्यालय में अथवा ब्लॉक संसाधन केंद्रों पर रखी पुस्तकों को तत्काल प्रभाव से स्कूलों में पहुंचाने का निर्देश दिया है। इसके अलावा डीएम ने डीआईओएस, बीएसए एवं दोनों विभाग के वित्त एवं लेखाधिकारियों से विभाग में शिक्षकों के लंबित भुगतान को भी शीघ्र करने को कहा है। डीएम ने चेतावनी दी है कि यदि औचक निरीक्षण में स्कूलों के लिए आया सामान किसी केंद्र अथवा विभाग में रखा पाया गया अथवा विभाग में की किसी भी प्रकार की लापरवाही मिली तो जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
SCHOOL : स्कूल चलो अभियान को लेकर निकली रैली, ग्राम पंचायत सोनवल में
शिक्षकों और छात्रों ने घर-घर जाकर नए नामांकन के लिए किया जागरूक
-
*SCHOOL : स्कूल चलो अभियान को लेकर निकली रैली, ग्राम पंचायत सोनवल में
शिक्षकों और छात्रों ने घर-घर जाकर नए नामांकन के लिए किया जागरूक*
*महराजगंज । लक्ष्म...