शिक्षकों ने जनपद में स्थानांतरण की मांग उठाई
औरैया, जागरण संवाददाता : आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन ने शुक्रवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन
औरैया, जागरण संवाददाता : आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन ने शुक्रवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत समायोजित शिक्षकों को जनपद के अंदर स्थानांतरण किए जाने की मांग की है। वहीं समायोजन प्रक्रिया पूरी न होने पर शिक्षामित्रों को तीस हजार रुपए मानदेय दिए जाने की मांग की है।
आदर्श एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष धर्मवीर ¨सह यादव के नेतृत्व में समायोजित शिक्षकों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। इसमें उन्होंने कहा कि समायोजित शिक्षकों का जनपद के अंदर स्थानांतरण किए जाने के आदेश के उपरांत भी कार्रवाई नहीं की जा रही है। इसको लेकर समायोजित शिक्षकों में आक्रोश है। उन्होंने मांग की कि समायोजित शिक्षकों का जनपद के अंदर स्थानांतरण की अवरुद्ध पड़ी प्रक्रिया को अविलंब पूरा कराया जाए और समायोजन की प्रक्रिया पूरी होने तक शिक्षामित्रों को 12 महीने तीस हजार रुपए प्रति माह मानदेय मिलना चाहिए। समायोजन से वंचित शिक्षामित्रों के लिए सहायक अध्यापक पद सुरक्षित किए जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा चुनावी घोषणा पत्र में शामिल वादा को पूरा करते हुए शिक्षामित्रों को शिक्षक के पदों पर समायोजित कर दिया है। 26 हजार शिक्षामित्र उच्च न्यायालय के आदेश से समायोजन से वंचित रह गए हैं। फेरू ¨सह यादव, दिलीप ¨सह, बृज नंदन यादव, मनोज राजपूत, रंजना चौधरी, विमल दुबे, संत कुमार शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।
SCHOOL : स्कूल चलो अभियान को लेकर निकली रैली, ग्राम पंचायत सोनवल में
शिक्षकों और छात्रों ने घर-घर जाकर नए नामांकन के लिए किया जागरूक
-
*SCHOOL : स्कूल चलो अभियान को लेकर निकली रैली, ग्राम पंचायत सोनवल में
शिक्षकों और छात्रों ने घर-घर जाकर नए नामांकन के लिए किया जागरूक*
*महराजगंज । लक्ष्म...