एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

महराजगंज: खंड शिक्षा अधिकारी गरिमा यादव ने पनियरा के प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के निरीक्षण में अनुपस्थित मिले चार शिक्षकों को नोटिस भेजा

0 comments

अनुपस्थित चार शिक्षकों को नोटिस

महराजगंज: खंड शिक्षा अधिकारी गरिमा यादव ने पनियरा के प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के निरीक्ष

महराजगंज: खंड शिक्षा अधिकारी गरिमा यादव ने पनियरा के प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के निरीक्षण में अनुपस्थित मिले चार शिक्षकों को नोटिस भेजा है।

बीईओ यादव ने बताया कि निरीक्षण के दौरान धर्मेंद्र कुमार लघु माध्यमिक विद्यालय सतगुरु मुजुरी में 250 नामांकन के सापेक्ष 32 छात्र उपस्थित रहे। जबकि माह नवम्बर में औसतन प्रतिदिन 160 छात्र उपस्थित दिखाए गए हैं। बच्चों द्वारा शिकायत की गई कि दूध खराब मिलता है। विद्यालय पर कनवर्जन कास्ट, खाद्यान्न तथा दूध वितरण का कोई विवरण उपलब्ध नहीं था। विद्यालय के अध्यापकों द्वारा शिकायत की गई कि प्रधानाध्यापक द्वारा यहां लगा पेड़ निजी कार्य हेतु कटवा लिया गया है। प्राथमिक विद्यालय बैदा मे मनोज कुमार सहायक अध्यापक बिना सूचना के 13 व 14 दिसंबर को अनुपस्थित रहे। प्राथमिक विद्यालय मोहददीनपुर मे सहायक अध्यापक श्रद्धानंद यादव बिना सूचना के स्कूल नहीं आए थे, लेकिन उपस्थिति पंजिका पर संयोगी अवकाश चढाया गया था। उच्चतर प्राथमिक विद्यालय मोहद्दीनपुर में एमडीम नहीं बना था। प्राथमिक विद्यालय जंगल जरलहा के सहायक अध्यापक वीरेंद्र कुमार यादव अनुपस्थित रहे। उच्चतर प्राथमिक विद्यालय जंगल जरलहा के सहायक अध्यापक नंदकिशोर निराला अनुपस्थित मिले। विद्यालय पर 21 के सापेक्ष एक छात्र उपस्थित पाया गया। सभी अनुपस्थित शिक्षकों के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है तथा एमडीएम न बनवाने वाले प्राध्यापकों कड़ी चेतावनी दी गई है कि भोजन नहीं बना तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।