पुरानी पेंशन बहाली हेतु शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे शिक्षक साथियों पर निर्मम लाठी चार्ज जिसमें एक क्रान्ति कारी शिक्षक साथी डा राम आशीष सिह शहीद हो गये, राज्य सरकार द्वारा किये गये इस बहसियाना और अलोकतान्त्रिक कृत्य का पुरजोर विरोध हेतु जिलाधिकारी कार्यालय पर उपस्थित होकर प्राथमिक शिक्षक संघ,जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ एवं वि. बी. टी. सी. शिक्षक (वे.) एशोशिएसन,महराजगंज ने विरोध दर्ज करते हुए जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित ग्यापन दिए जिसमे प्राथमिक शिक्षके संघ से केशव मणि त्रिपाठी जूनियर हाई स्कूल संघ से संजय मणि एवं वि. बी. टी. सी. शिक्षक (वे.) एशोशिएसन से डॉ गिरीन्द्र नाथ मिश्र ,गोपाल पासवान एवं अन्य शिक्षक उपस्थित रहे
SCHOOL : स्कूल चलो अभियान को लेकर निकली रैली, ग्राम पंचायत सोनवल में
शिक्षकों और छात्रों ने घर-घर जाकर नए नामांकन के लिए किया जागरूक
-
*SCHOOL : स्कूल चलो अभियान को लेकर निकली रैली, ग्राम पंचायत सोनवल में
शिक्षकों और छात्रों ने घर-घर जाकर नए नामांकन के लिए किया जागरूक*
*महराजगंज । लक्ष्म...