एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

बाराबंकी : शिक्षा सत्र 2016 बीत जाने के बावजूद अभी तक अधिकांश परिषदीय विद्यालयों की रंगाई पुताई नहीं करवाई गई

0 comments

बाराबंकी : शिक्षा सत्र 2016 बीत जाने के बावजूद अभी तक अधिकांश परिषदीय विद्यालयों की रंगाई पुताई नहीं करवाई गई

संवादसूत्र, पोखरा (बाराबंकी): शिक्षा सत्र 2016 बीत जाने के बावजूद अभी तक अधिकांश परिषदीय विद्यालयों की रंगाई पुताई नहीं करवाई गई है। जिन विद्यालयों की रंगाई पुताई हुई भी है उसमें धांधली हुई है। जबकि नियम यह है कि जून माह में सभी विद्यालयों की रंगाई पुताई हो जाना चाहिए। सरकार द्वारा प्रति विद्यालय पांच हजार रुपए से लेकर दस हजार रुपए तक विद्यालय पुताई के नाम पर विद्यालय के प्रधानाचार्य के शिक्षा निधि के बैंक खाते में पैसा आता है। जिसको प्रधानाध्यापक निकाल कर विद्यालय की रंगाई पुताई करवाता है।

शिक्षा क्षेत्र त्रिवेदीगंज के प्राथमिक विद्यालय गनेशपुर, प्राथमिक विद्यालय चिलूला, प्राथमिक विद्यालय देवगरपुर, प्राथमिक विद्यालय सहावर, प्राथमिक विद्यालय लाही बाजार, प्राथमिक विद्यालय बरवरनगर, प्राथमिक विद्यालय राजापुर, प्राथमिक विद्यालय सुजरा, प्राथमिक विद्यालय बाकरगंज, पूर्व माध्यमिक विद्यालय पोखरा में ग्रामीणों ने बताया है कि रंगाई पुताई एक वर्ष बीत जाने के बाद भी नहीं हुई है। पूर्व माध्यमिक विद्यालय दीवानगंज, प्राथमिक विद्यालय पोखरा में भी अधूरी पुताई हुई है। ग्रामीण बृजेश कुमार त्रिपाठी, राजेश तिवारी, राम पियारे रावत, सीताराम, मोतीलाल, विनोद त्रिपाठी, राम नेवाज रावत, उदय द्विवेदी, अशोक कुमार मिश्र समेत सैकड़ों ग्रामीणों ने बताया कि हम लोग विद्यालयों के प्राधानाध्यापकों को रंगाई पुताई करवाने के लिए सैकड़ों बार कह चुके है किंतु हम लोगों की बात अनसूनी कर दी गई। यदि शीघ्र विद्यालयों की रंगाई पुताई नहीं हुई तो ग्रामीण जल्द जिलाधिकारी से मामले की शिकायत करेगें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।